UP Nikay Chunav: दूसरे चरण में सुबह नौ बजे तक 10% वोटिंग, गाजियाबाद में फर्जी मतदान का आरोप
निकाय चुनाव के दूसरे चरण के लिए 38 जिलों में सुबह से जारी है मतदान
लखनऊ: उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण में गुरुवार को नौ मंडलों के 38 जिलों में सुबह सात बजे से मतदान जारी है। दो घंटे यानी नौ बजे तक 10 फीसदी मतदान हुआ है। गाजियाबाद के लोनी में एक पोलिंग बूथ पर भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर और बसपा प्रत्याशी पति असद अली में झड़प हो गई। ये दोनों एजेंट नहीं थे और फिर भी बूथ तक पहुंच गए।
इसके बाद पुलिस ने असद को वोटिंग बूथ से बाहर कर दिया। प्रत्याशी पति असद ने आरोप लगाया कि भाजपा विधायक मुसलमानों को वोट नहीं डालने दे रहे हैं। वहीं, विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि दिल्ली की महिलाओं को बुर्का पहनाकर गाजियाबाद के लोनी में लाकर फर्जी मतदान कराया जा रहा था। मैंने इसका विरोध किया था।
निर्दलीय प्रत्याशी पति को मारी गई गोली
उधर, कानपुर के घाटमपुर में नगर पालिका अध्यक्ष पद की निर्दलीय उम्मीदवार स्नेहलता यादव के पति गजराज सिंह यादव को स्कूटी सवार नकाबपोश बदमाशों ने गोली मार दी। बुधवार रात वह घर से खाना खाकर बाइक से चुनाव कार्यालय जा रहे थे और इसी समय घटना को अंजाम दिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रत्याशी पति को घायल अवस्था में सीएचसी पहुंचाया, जहां से प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर हालत में उन्हें कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया।
मतदान को लेकर अपडेट्स:
कानपुर में वार्ड 9 गुजैनी से भाजपा के प्रत्याशी वीरेंद्र चौहान और सपा प्रत्याशी राजकुमार चौहान के बीच झड़प हुई है। वीरेंद्र चौहान ने बताया कि बूथ के आसपास कोई भी BLO नहीं बैठाया गया था। इससे पर्ची नहीं बन पा रही थी। थोड़ी देर बाद BLO आए और सपा के काउंटर में बैठकर पर्चियां बनाने लगे। इसका जब मैंने विरोध जताया, तो सपा प्रत्याशी से झड़प हो गई। सपा प्रत्याशी ने कहा कि BLO सभी की पर्ची बना रहे थे, मगर बीजेपी ने माहौल खराब करने की कोशिश की है।
बागपत में निर्दलीय उम्मीदवार जितेंद्र कुमार को हिरासत में लिया गया है। आज एएसपी मनीष मिश्रा बडौत क्षेत्र के वीर स्मारक इंटर कॉलेज का निरीक्षण करने पहुंचे थे। वह एजेंट्स को कुछ समझा रहे थे कि वहां निर्दलीय प्रत्याशी पहुंच गए और एएसपी से सवाल-जवाब करने लगे। इस पर एएसपी मनीष भड़क गए और उन्होंने प्रत्याशी जितेंद्र कुमार को जमकर फटकार लगाई। इसके बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया।
कानपुर काकादेव प्रभात पब्लिक स्कूल मतदान केंद्र में बीजेपी का एजेंट अरेस्ट किया गया है। पोलिंग बूथ के अंदर भाजपा का एजेंट नितिन एक मतदाता उर्मिला सिंह को भाजपा पर वोट डालने के लिए दबाव बना रहा था।
अकबरपुर नगर पालिका से बीएसपी उम्मीदवार सुरेश वर्मा को मतदान केंद्र परिसर में घुसने से रोक दिया गया। एडीएम ने बसपा उम्मीदवार को लौटाते हुए कहा कि वापस जाओ नहीं तो दूसरा तरीका अपनाना पड़ेगा और उठा लेंगे।
गाजियाबाद में 40 ईवीएम खराब हो गईं, जिसके चलते मतदान रुका हुआ है।
अयोध्या में बूथ संख्या 200 की ईवीएम मशीन खराब हो गई थी। इस कारण कुछ देर मतदान प्रभावित रहा। हालांकि, कुछ देर बाद दोबारा मतदान शुरू हो गया है।
शाहजहांपुर में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने प्रताप इंक्लेव स्थित बूथ पर पहला वोट डाला। उन्होंने कहा कि विकास और सुशासन के मुद्दे को लेकर मतदान किया है। पहली बार नगर निगम का चुनाव हो रहा है और सभी सीटों पर बीजेपी की बड़ी जीत होगी।
मेरठ से सपा की मेयर उम्मीदवार सीमा प्रधान ने पति अतुल प्रधान के साथ मतदान किया। अतुल प्रधान सरधना से विधायक हैं।
अलीगढ़ से बीजेपी के मेयर उम्मीदवार प्रशांत सिंघल ने सुबह अपने परिवार के साथ मतदान किया।
हमीरपुर में केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने रमेडी गोशाला स्थित प्राथमिक स्कूल में वोट डाला।
केंद्रीय मंत्री एवं गाजियाबाद के सांसद जनरल वीके सिंह ने शिलर पब्लिक स्कूल में अपना वोट डाला। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारा मेयर बनने जा रहा है।
कवि कुमार विश्वास ने गाजियाबाद में वसुंधरा स्थित नेस्टिंग नेपियर स्कूल में अपना वोट डाला। कहा कि गाजियाबाद की अपेक्षा नोएडा में ज्यादा प्रगति हुई है। मैं उम्मीद करता हूं कि आने वाले जनप्रतिनिधि इस बात पर ध्यान देंगे।