TrendingUttar Pradesh

UP News: उप मुख्‍यमंत्री पाठक का निर्देश, होली पर अलर्ट मोड पर रहें सभी अस्पताल

डिप्‍टी सीएम ने कहा- ऑन कॉल रहें विशेषज्ञ डॉक्टर

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने होली त्‍योहार के मद्देनजर राज्‍य के सभी सरकारी अस्पतालों में पुख्ता इंतजाम के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि आपातकालीन सेवाओं (इमरजेंसी) में दवाओं से लेकर डॉक्‍टर एवं चिकित्साकर्मियों की मौजूदगी लगातार बनी रहनी चाहिए। आवश्‍यकता पड़ने पर त्वचा, नेत्र रोग विशेषज्ञ को भी बुलाया जाए। इन विशेषज्ञों को ऑन कॉल रखा जाए।

डिप्‍टी सीएम पाठक ने सोमवार को सभी मुख्य चिकित्साधिकारियों एवं अधीक्षकों को ये निर्देश देते हुए कहा कि रंगों के पर्व को मनाने में खास सावधानी बरती जाए। प्रेम और सौहार्द के पर्व को शांतिपूर्वक तरीके से मनाएं और किसी भी तरह के हुड़दंग से बचें।

अलर्ट मोड पर रहें सभी अस्‍पताल

उप मुख्‍यमंत्री ने निर्देश दिया कि सभी अस्पताल भी अलर्ट मोड में रहें। विशेषज्ञ डॉक्टर ऑन कॉल रहें। इमरजेंसी में जरूरी दवाएं उपलब्ध कराई जाएं। पैथोलॉजी व रेडियोलॉजी जांच की सुविधा भी दुरुस्त रखी जाए, जिससे मरीजों को किसी भी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े।

यहां दर्ज करें शिकायत

डिप्‍टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि उपचार में किसी भी तरह की असुविधा होने पर जिलों के सीएमओ कार्यालय के कंट्रोल रूम नंबर पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इसके अलावा टोल फ्री नंबर 18001805145 पर भी फोन कर सहायता ले सकते हैं।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: