यूपी : लखनऊ में आरोग्य भारती का होगा राष्ट्रीय अधिवेशन, सीएम योगी करेंगे शुभारंभ
लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आठ अक्तूबर को प्रदेशभर के सात सौ से ज्यादा डॉक्टर जुटेंगे। इस दौरान चिकित्सा क्षेत्र में हो रहे नए बदलाव और मरीजों को राहत देने के लिए अपनाई जा रही रणनीति पर मंथन होगा।
ये भी पढ़े :- Delhi Fire : गांधी नगर के कपड़ा बाजार में लगी भीषण आग, एक की मौत, दमकल विभाग का जारी है कूलिंग ऑपरेशन
दरअसल, कानपुर रोड स्थित सिटी मांटेसरी स्कूल(City Montessori School) परिसर में आठ और नौ अक्तूबर होने वाले आरोग्य भारती के राष्ट्रीय अधिवेशन (national convention) का आयोजन किया जाएगा। जिसमें विभिन्न प्रदेशों में अपनाई जा रही चिकित्सा मॉडल पर भी चर्चा होगी। स्वास्थ्य के क्षेत्र में अखिल भारतीय स्तर पर काम करने वाले चिकित्सा विशेषज्ञों की मौजूदगी में चिकित्सा के साथ ही संगठनात्मक ढांचे पर भी चर्चा होगी। संगठन के वर्तमान कार्यों की समीक्षा की जाएगी। अगले वर्ष किए जाने वाले कार्यों पर चर्चा होगी।
ये भी पढ़े ;- यूएई के सहिष्णुता मंत्री ने किया हिंदू मंदिर का उद्घाटन …
आरोग्य भारती अवध प्रांत के प्रांतीय सचिव डॉ. इंद्रेश कुमार(Dr. Indresh Kumar) ने बताया कि, अधिवेशन का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ(Yogi Adityanath) करेंगे। इस दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह डॉ. मनमोहन वैद्य उपस्थित रहेंगे। उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता आरोग्य भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राकेश पंडित करेंगे।