
यूपी: अपना दल ( सोनेलाल) का राष्ट्रीय अधिवेशन आज, नये अध्यक्ष का होगा चुनाव
वही प्रदेश प्रवक्ता राजेश पटेल ने बताया कि अधिवेशन में सभी जिलों के जिला अध्यक्ष भी आ रहे हैं।
लखनऊ: अपना दल सोनेलाल का राष्ट्रीय अधिवेशन आज राजधानी लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित होगा। अधिवेशन के दौरान पार्टी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होगा अधिवेशन में पार्टी के अध्यक्ष केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष युवा उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल तथा अन्य पार्टी के सभी सांसद और विधायक पदाधिकारी भी उपस्थित होंगे।
सीएम योगी का दो दिवसीय गोरखपुर दौरा कल से, उद्यमियों- व्यापारियों संग करेंगे संवाद
आपको बता दें कि आज आयोजित होने वाले अधिवेशन की तैयारियां पूरी कर ली गई है इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान से लेकर लोहिया पथ और माल एवेन्यू क्षेत्र में पार्टी नेताओं ने पार्टी के झंडे और बैनर से पाठ दिया है वही प्रदेश प्रवक्ता राजेश पटेल ने बताया कि अधिवेशन में सभी जिलों के जिला अध्यक्ष भी आ रहे हैं।
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अपना दल एस प्रदेश की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी की उपलब्धि हासिल की थी इस ऐतिहासिक सफलता के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने पार्टी को राज्य स्त्री पार्टी का दर्जा दिया। वर्तमान में अपना दल सोनेलाल की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने जो केंद्र सरकार में मंत्री जबकि अनुप्रिया पटेल के पति आशीष पटेल एमएलसी और योगी सरकार में तकनीकी शिक्षा मंत्री हैं।