
कानपुर : उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए राजनीति जमीन की खोज में लगातार जिलों का दौरा कर रहे ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी आज कानपुर के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि आप देश में मुस्लिमों की स्थिति बैंड बाजों की तरह हो गई है।
गौरतलब है कि कानपुर में रैली संबोधन के दौरान ओवैसी ने कहा कि शादियों में मुस्लिमों से बैंड बाजा बजाया जाता है लेकिन उन्हें शादी में अंदर नहीं जाने दिया जाता और आज देश की राजनीति में यही हाल है कि उसे वोट तो लिए जाते हैं लेकिन उनका हक नहीं दिया जाता।
ओवैसी ने कहा कि रात में सिर्फ आवाज सुनी जाती है जिसके पास सांसद और विधायक हैं सिर्फ उन्हें सुना जाता है बाकी को छोड़ दिया जाता है।
ओवैसी ने सभा में कहा कि मुसलमान बरात की उस बैंड पार्टी की तरह हो गया है जिन्हें पहले बाजा बजाने को कहा जाता है लेकिन दूल्हे के मुकाम तक पहुंचने पर उन्हें बाहर ही रोक दिया जाता है आप देश का मुसलमान बैंड नहीं बज आएगा आप देश का मुसलमान जम्हूरियत का बाजा बजाया करेगा।
बता देखी ओवैसी ने कहा अब मुसलमान बैंड बाजा नहीं बजाएंगे क्योंकि हर जात का एक नेता होता है और मुस्लिमों का कोई नेता नहीं है उत्तर प्रदेश में मुस्लिमों की करीब 20 फीसद आबादी है लेकिन उनका एक भी नेता नहीं है मेरी तमन्ना है कि मेरे मरने से पहले उत्तर प्रदेश में मुस्लिमों के 100 नेता उत्पन्न हो।