
मेरठ: विधान परिषद चुनाव के नामांकन से ठीक रालोद ने अपने प्रत्याशी के नाम का एलान कर दिया है। बता दें कि सपा से गठबंधन के तहत रालोद को एमएलसी चुनाव में मेरठ-गाजियाबाद सीट हासिल हुई है। इस सीट पर रालोद ने सिवालखास सीट से विधानसभा चुनाव में प्रबल दावेदार रहे सुनील रोहटा को प्रत्याशी बनाया है। बता दें कि विधानसभा चुनाव में सुनील रोहटा को टिकट नहीं मिल पाया था।