
UP MLC Election: पांच सीटों पर आज से नामांकन शुरू,बीजेपी उम्मीदवारों की लिस्ट फाइनल
उत्तर प्रदेश में पांच शिक्षक एमएलसी सीटों पर चुनाव होना है। जिस पर चुनाव आयोग कार्यक्रम घोषित कर चुका है आज से इन सीटों पर
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधान परिषद के शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव का कार्यक्रम घोषित हो जाने के बाद सभी दल अपने-अपने उम्मीदवारों का नाम फाइनल करने में लगे हुए हैं। बीजेपी ने सभी सीटों के लिए प्रत्याशियों का पैनल तैयार करके केंद्रीय नेतृत्व को भेज दिया है वही इन के नाम पर 2 से 3 दिनों में फाइनल होने की संभावना जताई जा रही है।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में पांच शिक्षक एमएलसी सीटों पर चुनाव होना है। जिस पर चुनाव आयोग कार्यक्रम घोषित कर चुका है आज से इन सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। 5 शिक्षक एमएलसी सीटों पर तीन स्नातक कोटे की सीटें भाजपा के पास थी जिसमें से कानपुर खंड स्नातक सीट से अरुण पाठक, मुरादाबाद गोरखपुर मंडल से देवेंद्र प्रताप सिंह और बरेली मुरादाबाद सीट से जसपाल सिंह एमएलसी थे। वहीं भाजपा ने एक बार फिर इन्हीं प्रत्याशियों पर दांव लगाया है।
राजस्थान सरकार का बड़ा फैसला, घूसखोर अफसरों का नाम और फोटो नहीं दिखाएगी एसीबी
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने सभी सीटों के लिए उम्मीदवारों का पैनल तैयार करके केंद्रीय नेतृत्व को भेज दिया। उम्मीद जताई जा रही है कि बीजेपी टीम मौजूदा एमएलसी पर दौड़ लगाने की तैयारी में है 2 से 3 दिनों में नामों का ऐलान होने की संभावना है। इन सीटों के साथ मनोनयन की 6 विधान परिषद सीटों के नामों के भी ऐलान की संभावना जताई गई है।