लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधान परिषद की 13 सीटों पर संपन्न हुई चुनाव में सभी उम्मीदवारों को मैं विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया है। इसमें योगी सरकार के 7 मंत्रियों सहित भारतीय जनता पार्टी के 98 समाजवादी पार्टी के 4 उम्मीदवार शामिल हैं। बता दें कि विधान परिषद की 13 सीटों के लिए चुनाव में सोमवार को नाम वापसी के अंतिम समय सीमा समाप्त होने के बाद इन नामों की घोषणा की गई।
बड़ी खबर: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और प्रवेश वर्मा को राहत, कोर्ट ने ख़ारिज की FIR वाली याचिका
विधान परिषद की 13 सीटों पर चुनाव के लिए प्रक्रिया 2 जून से शुरू हुई थी 9 जून को आखिरी तारीख तक निर्धारित सीटों के लिए तेरा ही नामांकन दाखिल किए गए। वहीं 10 जून को नामांकन पत्रों की जांच में सभी नामांकन पत्र वैध पाए गए जिसके चलते सोमवार को नाम वापसी की आखिरी तारीख थी दोपहर 3:00 बजे तक की समय सीमा बीतने के बाद नियमानुसार चुनाव की स्थिति ना बनने पर सभी उम्मीदवारों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया। इसका ऐलान निर्वाचन अधिकारी ब्रज भूषण दुबे ने किया।
PM Kisan Nidhi Yojana: अब डाकिया पहुंचाएगा किसान निधि का पैसा…