लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधान परिषद की 13 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए आज भारतीय जनता पार्टी के सभी 9 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस मौके पर उनके साथ बृजेश पाठक स्वतंत्र देव सिंह समेत बीजेपी के अन्य मंत्री मौजूद रहे। बता दें कि एमएलसी प्रत्याशी नरेंद्र कश्यप को कोरोना फास्ट यू होने की वजह से उन्होंने अपना नामांकन अपने प्रस्तावक से कराया। विधान परिषद के लिए भारतीय जनता पार्टी ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, चौधरी भूपेंद्र सिंह ,दयाल मिश्रा, जेपीएस राठौर, नरेंद्र कश्यप, जसवंत सैनी और दानिश आजाद अंसारी, बनवारीलाल दोहरे और मुकेश शर्मा के नाम का ऐलान किया था।
बड़ी खबर: आज चुनाव आयोग करेगा राष्ट्रपति चुनाव की तारीख का एलान
इससे पहले बुधवार को समाजवादी पार्टी के चारों प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया था सपा ने पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ,मुकुल यादव, शाहनवाज खान शब्बू और जास्मीन अंसारी को विधान परिषद का उम्मीदवार घोषित किया है।
बीजेपी के सभी उम्मीदवारों ने आज अपना नामांकन विधान भवन के टंडन हॉल में चुनाव अधिकारी ब्रज भूषण दुबे को सौंपा इस मौके पर अप मंत्री योगी आदित्यनाथ समेत पार्टी के अन्य नेता मौजूद रहे।