
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की दो विधान परिषद सीट पर होने जा रहे उपचुनाव में समाजवादी पार्टी ने दलित कार्ड खेला है। रविवार को सपा की ओर से कीर्ति कोल को विधान परिषद का प्रत्याशी बनाने का ऐलान किया गया है। यह जानकारी सपा के ट्विटर हैंडल से पोस्ट के माध्यम से दी गई है कि एक अगस्त को कीर्ति कोल विधान परिषद के लिए नामांकन करेंगी।
सपा ने मिर्जापुर जिले के छानवे विधानसभा से उम्मीदवार रहीं कीर्ति कोल को अपना प्रत्याशी बनाकर राष्ट्रपति चुनाव जैसा का कार्ड खेला है। राजनीतिक जानकारों की माने तो सपा ने राष्ट्रपति चुनाव में आदिवासी समाज का विरोध किया। लेकिन, अब यह संदेश देने की कोशिश है कि समाजवादी पार्टी आदिवासी समाज का भी ख्याल रखती है।
बीजेपी ने कल किया था उम्मीदवारों का ऐलान
इससे पूर्व शनिवार को बीजेपी ने गोरखपुर क्षेत्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह सैथवार और प्रयागराज महिला मोर्चा की नेता निर्मला पासवान को अपना एमएलसी उम्मीदवार घोषित किया था। बता दें कि एमएलसी उपचुनाव में नामांकन की आखिरी तारीख 1 अगस्त है, जबकि 11 अगस्त को मतदान होगा।
वर्तमान में विधान परिषद का आंकड़ा
उत्तर प्रदेश विधान परिषद में मौजूदा समय में कुल 100 सीट हैं, जिनमें से 73 सदस्य भाजपा के हैं और दूसरे नंबर पर नौ सदस्य सपा के हैं। इसके अलावा बसपा, अपना दल (एस), जनसत्ता दल लोकतांत्रिक और निषाद पार्टी के एक-एक सदस्य हैं।