![](/wp-content/uploads/2022/01/15_01_2022-aparna_yadav_may_join_bjp_22385077_235649675-650x470.jpg)
UP MLC: bjp दे सकती है अपर्णा यादव को तोहफा, जानें वजह…
एमएलसी के प्रत्याशी उतारेगी जबकि बीजेपी के एमएलसी प्रत्याशियों की सूची 7 जून तक आनी है।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में 13 विधान परिषद की सीटों पर होने वाले चुनाव को लेकर बीजेपी ने कमर कस ली है। इसी कड़ी में बीजेपी और समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव को एमएलसी का टिकट दे सकती है। बता दें कि बीजेपी 9 सीटों पर एमएलसी के प्रत्याशी उतारेगी जबकि बीजेपी के एमएलसी प्रत्याशियों की सूची 7 जून तक आनी है। वहीं पार्टी से सूत्र बताते हैं कि 7 सीटों के नाम फाइनल हो गया है वहीं योगी की सरकार में मंत्रिमंडल एवं मंत्री शामिल हैं इसके अलावा 2 नामों के लिए अपर्णा यादव, अश्विनी त्यागी, अमरपाल,मोहित बेनीवाल, संगीत सोम और सुरेश राणा पर मंथन चल रहा है।
यूपी विधानमंडल का आज होगा संयुक्त विशेष सत्र, राष्ट्रपति कोविंद करेंगे संबोधित
गौरतलब है कि योगी सरकार में 7 मंत्रियों का एमएलसी बनना तय माना जा रहा जिसमें भूपेंद्र चौधरी, जेपीएस राठौर केशव प्रसाद मौर्य रेंद्र कश्यप दानिश आजाद और जसवंत सैनी का नाम शामिल है। वही ठाकुर समाज से आने वाली जेपीएस राठौर का प्रतिशत जानना है दर्शक बीजेपी के नजर आगामी 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव पर भी है इसी के चलते हैं भारतीय जनता पार्टी जातिगत और सियासी समीकरणों पर पार्टी में नेताओं को साधने की कवायद कर रही है।
बता दें कि 13 विधान परिषद की सीटों में 9 भारतीय जनता पार्टी तथा चार समाजवादी पार्टी को मिलना तय है। वही मनोनीत कोटे की 6 सीटों पर भाजपा के कार्यकर्ताओं को मौका मिलेगा 2 सीटों के उपचुनाव में भी भाजपा की जीत लगभग तय हैं।