लखनऊ: योगी सरकार 2.0 की कैबिनेट में शामिल होने वाले विधायकों के पास सीएम योगी ने फोन करना शुरू कर दिया है। अभी तक करीब तीन दर्जन विधायकों के पास योगी आदित्यनाथ का फोन जा चुका है।
जिन-जिन चेहरों को आज मंत्री पद की शपथ लेनी है वो सीएम आवास पर पहुंचने लगे हैं। इटावा से सरिता भदौरिया, भूपेंद्र चौधरी, बृजेश पाठक, दिनेश खटीक, लक्ष्मी नारायण चौधरी, असीम अरुण, बलदेव सिंह औलख, प्रतिभा शुक्ला, राकेश राठौर, संजय निषाद, संदीप सिंह, गिरीश यादव, ठाकुर जयवीर सिंह, बेबीरानी मौर्य, केशव प्रसाद मौर्य, स्वतंत्रदेव सिंह, संजीव गौड़, जयदेव सिंह, आशीष पटेल, संजय गंगवार के अलावा तमाम विधायक और एमएलसी सीएम आवास पर पहुंच चुके हैं।
बता दें कि, आज करीब 51 मंत्री शपथ लेंगे। जिन विधायकों को सूचित किया गया है सभी लखनऊ पहुंच चुके हैं और अब सीएम आवास पर सीएम योगी से मिलने पहुंच रहे हैं।