यूपी: मंत्री राकेश सचान ने किया उमरहट पम्प नहर परियोजना का निरीक्षण, समय पर काम पूरा करने के दिये निर्देश
उमरहट पम्प नहर परियोजना के द्वितीय चरण का निरीक्षण किया। साथ ही निर्माण कार्य मानकों के अनुरूप तय समय सीमा में पूरा कराने के निर्देश भी दिए।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम, हथकरघा तथा वस्त्रोद्योग मंत्री राकेश सचान ने कानपुर देहात में सिकन्दरा तहसील के अमराहट में स्थित उमरहट पम्प नहर परियोजना के द्वितीय चरण का निरीक्षण किया। साथ ही निर्माण कार्य मानकों के अनुरूप तय समय सीमा में पूरा कराने के निर्देश भी दिए।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों मंत्री को बताया कि 100 वर्ष पुरानी निचली गंगा नहर प्रणाली का शीर्ष डिस्चार्ज 8500 क्यूसेक, लम्बाई 99.80 किमी और सीसीए 6.99 लाख हेक्टेयर है। निचली गंगा नहर 99.80 किमी से भोगनीपुर ब्रॉन्च निकलती है, जिसका शीर्ष डिस्चार्ज 1800 क्यूसेक, लम्बाई 171.60 किमी है। भोगनीपुर ब्रॉन्च के किमी 171.600 पर 550 क्यूसेक पानी की अपेक्षा मात्र 250 क्यूसेक पानी सिंचाई के लिए उपलब्ध हो पाता है। बाकी 300 क्यूसेक पानी की पूर्ति के लिए उमरहट पम्प नहर परियोजना का द्वितीय चरण निर्माणाधीन है। मंत्री राकेश सचान ने परियोजना के कार्य को पारदर्शिता, गुणवत्ता और समयबद्धता के साथ पूरा करने के निर्देश दिए।
startup: IIT भुवनेश्वर को मिली चिप्स टू स्टार्टअप कार्यक्रम के इंप्लीमेंटेशन के लिए मंजूरी
उन्होंने कहा कि परियोजना के समय से पूरा होने पर अतिरिक्त सिंचन क्षमता बढ़ेगी और हजारों किसानों को लाभ मिलेगा। निरीक्षण के दौरान बैराज निर्माण खण्ड-2 के अधिशासी अभियन्ता इं. पंकज गौतम, बैराज निर्माण खण्ड-2 के सहायक अभियन्ता-द्वितीय इं. अनुराग सिंह, बैराज निर्माण खण्ड-2 के सहायक अभियन्ता-पंचम इं. पंकज कुमार आर्य, बैराज निर्माण खण्ड-2 के सहायक अभियन्ता-प्रथम इं. राघवेन्द्र सिंह यादव, लघु डाल नहर खण्ड के सहायक अभियन्ता इं. रामवीर सिंह, और भोगनीपुर प्रखण्ड निचली गंगा नहर इटावा के सहायक अभियन्ता इं. जनार्दन सिंह मौजूद थे।