TrendingUttar Pradesh

यूपी: जेल में मिलन कांड का भंडाफोड़, पुलिस टीम को डीजीपी करेंगे सम्मानित

डीएम और एसपी ने इसके बाद जेल के अंदर छापा मारा तो जेल अधीक्षक के बगल वाले प्राइवेट रूम में दोनों पति-पत्नी को

चित्रकूट: यूपी के चित्रकूट जिले में जेल में बंद विधायक अब्बास अंसारी से उनकी पत्नी निकहत अंसारी को अनाधिकृत रूप से मिलाने की भंडाफोड़ करने वाली पुलिस टीम को डीजीपी प्रशंसा चिन्ह देकर सम्मानित करेंगे। आपको बता दें कि बीते 11 जनवरी को मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में जिला जेल रगौली में बंद पूर्वांचल के माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी अपनी पत्नी निकहत अंसारी से अनधिकृत रूप से प्राइवेट रूम में मिल रहे थे। इसी दौरान जिलाधिकारी अभिषेक आनंद और पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला को इसकी भनक लग गयी।
डीएम और एसपी ने इसके बाद जेल के अंदर छापा मारा तो जेल अधीक्षक के बगल वाले प्राइवेट रूम में दोनों पति-पत्नी को पकड़ा गया था। निकहत अंसारी के पास से कई आपत्तिजनक चीजें बरामद हुईं थी, जिस पर पुलिस ने निकहत अंसारी सहित सात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर निकहत अंसारी और उसके ड्राइवर न्याज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। निकहत पर कई गंभीर आरोप लगे हैं। पुलिस ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। इसके बाद से निकहत की मुश्किलें बढ़ गयी हैं। जेल अधिकारियों पर जेल नियमों को तोड़ने का आरोप है।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: