यूपी: मौसम विभाग ने अत्यधिक घने कोहरे और कोल्ड डे की जारी की चेतावनी
मौसम विभाग ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों में अत्यधिक घने कोहरे के साथ कोल्ड डे की चेतावनी जारी की है।
लखनऊ: यूपी में ठंड अपना कहर बरपा रही है। पश्चिमी हवाओं ने सर्दी का कहर ढाना शुरू कर दिया है। मंगलवार को राजधानी लखनऊ में तापमान में पांच डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गयी| वहीं रात में भी कोहरे के चलते पारा छह डिग्री सेल्सियस तक ही सिमट कर आ गया | मौसम विभाग ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों में अत्यधिक घने कोहरे के साथ कोल्ड डे की चेतावनी जारी की है।
मौसम विभाग के प्रमुख एवं दानिश ने बताया कि पश्चिमी हवाओं के चलते प्रदेश भर में ठंडा कहर बरपा रही है आने वाले 2 दिनों तक तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। वहीं राजधानी लखनऊ समेत सहारनपुर ,मुजफ्फरनगर, बिजनौर, संभल, शाहजहांपुर, समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गन्ने से अधिक घने कोहरे के लिए 1 जनवरी तक चेतावनी जारी की गई है।
यूपी: शासन ने सात वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के किए तबादले, देर रात जारी हुआ आदेश …
इन जिलों में अलर्ट जारी….
मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ के चलते उत्तर प्रदेश के कई जिलों में अलर्ट जारी किया है जिसमें पीलीभीत, बरेली ,रामपुर, मुरादाबाद, संभल ,अमरोहा ,बिजनौर ,मेरठ, हापुड़, गाजियाबाद, बागपत, मुजफ्फरनगर, शामली, सहारनपुर में घने कोहरे की चेतावनी जारी की है इसके अलावा पीलीभीत, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, शामली, सहारनपुर में कोल्ड डे के लिए भी अलर्ट जारी किया है। बता दें कि क्षेत्र में लगातार दो दिनों तक न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया जाए और अधिकतम तापमान में भी लगभग 6 डिग्री तक की गिरावट दर्ज हो तो ऐसी स्थिति में गोल्डी घोषित किया जाता है।