UP: जन्मदिन पर गीत में गूंजेगा मायावती का देवी रूप, बसपा ने तैयार कराया गाना
मायावती को सर्व समाज के उदाहरण और सर समाज की रक्षा की बताया गया है। बसपा के नेता इस गीत के रचनाकार के बारे में अनभिज्ञता
लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के जन्मदिन को खास बनाने के लिए पार्टी ने उनकी शान में घी तैयार कराया है। बता दें कि इस गीत को विख्यात गायक कैलाश खेर ने स्वर दिया है इस गीत में देवी के रूप में मायावती के महिमा मंडल किया गया है। बता दें कि 15 जनवरी को मायावती के जन्मदिन के अवसर पर पार्टी के राज्य और जिला इकाइयों की ओर से आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों में या गीत बताया जाएगा।
आपको बता दें कि इस गीत में मायावती को देश की नामचीन हस्तियों में अफवाह फैलाने के साथ उनकी गिनती दुनिया के बड़े नेताओं में की गई है। गीत की पंक्तियां बताती हैं कि अदनान संकल्प वाली मायावती के लिए नामुमकिन कुछ भी नहीं है यदि 98 तो चांद सितारे तोड़कर धरती पर ला सकती हैं।
गीत में मायावती को सर्व समाज के उदाहरण और सर समाज की रक्षा की बताया गया है। बसपा के नेता इस गीत के रचनाकार के बारे में अनभिज्ञता जताते हैं लेकिन यह स्वीकार करते हैं कि बहन जी के जन्मदिन पर बजाने के लिए बसपा की स्थानीय कार्यों को या गीत उपलब्ध कराया गया है।
खास बात यह है कि उत्तर प्रदेश में कि सकते जनाधार को सही रखने के लिए जनमानस के बीच मायावती की अप्रतिम छवि करने के उद्देश्य गीत तैयार कराया गया है। इस गीत को जनता के बीच पहुंचाने के लिए बसपा सुप्रीमो के जन्मदिन से बेहतर अवसर भला और क्या हो सकता है। वहीं बीते वर्ष की तरह बसपा इस साल मायावती का जन्मदिन एक बार फिर जनकल्याणकारी दिवस के रूप में मनाएंगी।