UP: हार पर मायावती का बड़ा बयान, कहा- हमें ‘अपनों’ ने भी छोड़ा
पहला अवसर है जब स्वयं की हार का ठीकरा किसी पार्टी ने दूसरे पार्टी पर दिया।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में निराशाजनक प्रदर्शन पर महज एक सीट पर मिटने वाली बहुजन समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने आज पहली बार प्रक्रिया दी। बहुजन समाजवादी पार्टी की हार का ठीकरा उन्होंने समाजवादी पार्टी के दुष्प्रचार को कसूरवार ठहराया है। यह पहला अवसर है जब स्वयं की हार का ठीकरा किसी पार्टी ने दूसरे पार्टी पर दिया।
आपको बता दें कि मायावती ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बहुजन समाजवादी पार्टी वेयर मुस्लिम और दलित वोट मिल जाता तो भाजपा की हार तय थी लेकिन समाजवादी पार्टी ने बसपा के खिलाफ दुष्प्रचार किया जिसके चलते हमें अपनों ने ही छोड़ा।
मायावती ने कहा कि विधानसभा चुनाव में बसपा की उम्मीद के मुताबिक विपरीत चीजें हैं उससे घबराकर वह निराश होकर पार्टी के कार्यकर्ताओं और लोगों को टूटना नहीं है बल्कि सही कारणों को समझकर और सीकर में अपनी पार्टी को आगे बढ़ाना है और आगे चलकर सत्ता में जरूर आना है।
मायावती ने कहा कि दलित वोटों का आधार जो बसपा के पक्ष में था वह टूट का बीजेपी की तरफ चला गया है। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि हमारे अपने समाज के अलावा हिंदू समाज की जो अन्य जातियां हैं उनका भी वोट सपा के गुंडों के डर से भाजपा को मिला है जिसके चलते हैं उन्हें सत्ता हासिल हुई।