TrendingUttar Pradesh

UP: कानून व्यवस्था और बेरोजगारी को लेकर मायावती ने बीजेपी सरकार पर बोला हमला

महाराष्ट्र से गुजरात में चले जाने को लेकर दोनों बीजेपी शासित राज्यों के बीच घमासान मचा हुआ है

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बढ़ती मंहगाई और अपराध के मुद्दे पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने भाजपा सरकार को घेरते हुए तीखा हमला बोला है। शुक्रवार को बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि ऐसे समय जब रोजगार के अवसर को अधिकतम बढ़ाकर बेरोजगारी के व्यापक जन असंतोष व आत्महत्याओं आदि को कम करने के लिए राज्य सरकारों के बीच जबर्दस्त स्पर्धा व गहमागहमी जारी है। खासकर एक लाख सफेद कॉलर नौकरियाँ देने वाली वेदान्ता- फॉक्सकॉन सेमीकण्डक्टर व चिप बनाने वाली यूनिट लगाने की तमाम तैयारियों के बावजूद उसके महाराष्ट्र से गुजरात में चले जाने को लेकर दोनों बीजेपी शासित राज्यों के बीच घमासान मचा हुआ है।
मामला पीएम तक पहुँच गया है, तो वहीं यूपी की सरकार बुलडोजर, मदरसा सर्वे व मन्दिर-मस्जिद आदि जैसे धार्मिक विवाद, उन्माद व तनाव फैलाने वाले नये-नये गैर-जरूरी मुद्दों में ही लगातार उलझी पड़ी हुई है। जो विशेषकर राज्य के व्यापक हित, जनहित व गरीबी व बेरोजगारी आदि दूर करने की जिम्मेदारी के प्रति कितना उचित व लाभकारी?
उल्लेखनीय है कि करीब 20 बिलियन डालर अर्थात् लगभग डेढ़ लाख करोड़ रुपये के निवेश वाली वेदान्ता-फॉक्सकॉन (ताइवान) योजना अचानक ही महाराष्ट्र से गुजरात शिफ्ट होने पर पक्षपातीय राजनीति व राजनीतिक भेदभाव आदि के आरोप-प्रत्यारोप जारी हैं। ऐसी दो और फैक्ट्री लगाने का दिलासा देकर मामले को शान्त करने का प्रयास हो रहा है।  तो फिर ऐसे में कथित डबल इंजन की भाजपा सरकार होने का लाभ यूपी की सरकार क्यों नहीं ले पा रही है। ताकि यूपी को अपार पिछड़ेपन, जबर्दस्त गरीबी व उस कारण मजबूरी के पलायन आदि के अभिशाप से यथाशीघ्र थोड़ी राहत एवं मुक्ति मिल सके। यूपी को भी ऐसे वाइट कॉलर निवेश की और खास ध्यान देने की जरूरत है।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: