UP: लखनऊ में कल से लगेगा महामेला, इन्वेस्टर्स समिट और जी-20 के लिए तैयारियां पुख्ता
प्रदेश के चार कमिश्नर में प्रस्तावित g20 आयोजन के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं इसके लिए 24 आईपीएस अधिकारी
यूपी: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कल से होने वाली है ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियां जोरों पर हैं। राजधानी में कल से 3 दिन से होने वाले नोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए कल से जीतने की बैठकों का सिलसिला भी शुरू होगा।
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट और प्रदेश के चार कमिश्नर में प्रस्तावित g20 आयोजन के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं इसके लिए 24 आईपीएस अधिकारी 68 पीपीएस और 5000 से अधिक अधिकारी और कर्मचारी लगाए गए।
एडीजी लॉन आर्डर प्रशांत कुमार के मुताबिक 10 से 12 फरवरी तक लखनऊ कम स्ट्रीट में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन होना है इसके अलावा 11 चरणों में कमिश्नर लखनऊ आगरा वाराणसी तथा गौतम बुध नगर में 11 फरवरी से 27 अगस्त तक होनी है।
यूपी जिला कन्नौज इत्र पर स्थापित करने की तैयारी तेज की है। इत्र पार्क के लिए निवेशकों को भूमि आवंटित की जा रही है। इत्तेफाक में बनने वाले इत्र को बड़ी मात्रा में विदेशों में निर्यात किया जाएगा। साथ उन्नाव में ट्रांसगंगा हाइटेक सिटी की योजना पर ही काम शुरू हो गया है।