TrendingUttar Pradesh
यूपी: प्रदेश की तीनों सीट पर खिलेगा कमल- मुख्तार अब्बास नकवी
इसी कड़ी में बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी भी मतदान करने पहुंचे।
रामपुर: रामपुर विधानसभा सीट के लिए सोमवार को सुबह से ही मतदान जारी है। भारी संख्या में मतदाता घरों से निकलकर मतदान केंद्रों पर वोट डालने के लिए पहुंच रहे हैं। मतदान को लेकर लोगों में काफी उत्साह दिखाई दे रहा है। इसी कड़ी में बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी भी मतदान करने पहुंचे।
मुख्तार अब्बास नकवी ने मतदान करने के बाद कहा कि, रामपुर में कमल खिलने जा रहा है। इसके साथ ही मैनपुरी और खतौली में भी बीजेपी की शानदार जीत होने जा रही है। अब जो ठेकेदार थे वो नहीं रहेंगे, अमर हों अब्दुल हों या एंथनी, अब बीजेपी सिर्फ विकास की बात करती है और सबका विकास करती है।