यूपी: भगवान परशुराम जयंती आज, निकाली जाएगी शोभायात्रा
परशुराम जयंती की शोभायात्रा कार्यक्रम में रथ और डीजे के साथ सैकड़ों लोग शामिल होंगे
औरैयाः दिबियापुर में भगवान परशुराम(parashuram) की जयंती पर आज विशाल शोभायात्रा(shobhyatra) निकाली जाएगी। ककराही पुलिया के पास होटल शांति पैलेस से निकलकर शोभायात्रा बेला रोड पितांबरा गेस्ट हाउस तक जाएगी।
अक्षय तृतीया और परशुराम जयंती की शोभायात्रा कार्यक्रम में रथ और डीजे के साथ सैकड़ों लोग शामिल होंगे। रैली(railly) में किसी भी सदस्य को अस्त्र-शस्त्र लाने की अनुमति नहीं होगी।
IPL 2022 :राजस्थान रॉयल्स की धीमी बल्लेबाजी ने दिलायी कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत
भगवान परशुराम जी का माल्यार्पण और पुष्प वर्षा से जगह-जगह भव्य स्वागत किया जाएगा। अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद के जिला अध्यक्ष ब्रजकिशोर तिवारी और जिला महासचिव विकास बाबू ने सभी सदस्यों से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा लोग भगवान परशुराम की रैली में शामिल हों। जिससे शोभा यात्रा को भव्य और विशाल बनाया जा सके।