
लखनऊ: समाजवादी पार्टी(sp) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव(akhilesh yadav) इसके बाद खाली हुई आजमगढ़(azamgarh) लोकसभा चुनाव(loksabha) में पार्टी आजमगढ़ के ही किसी बाहुबली पर दांव लगा सकती है। बता दें कि पहले यहां से पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव के चुनाव लड़ने की चर्चा थी किंतु धर्मेंद्र यादव के इनकार करने के बाद नए सिरे से प्रत्याशियों पर मंथन हो रहा है। कल दिल्ली में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान से सर गंगा राम अस्पताल में मुलाकात की। अखिलेश ने आजमगढ़ के स्वास्थ्य का हालचाल जाना और रामपुर लोकसभा के उपचुनाव पर भी चर्चा की।
आज BJP में शामिल होंगे हार्दिक पटेल, ट्वीट कर लिखा- छोटा सिपाही बनकर करूंगा काम
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आगामी 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव धर्मेंद्र यादव बदायूं लोकसभा सीट से ही चुनाव लड़ना चाहते हैं। आजमगढ़ में डिंपल यादव के चुनाव लड़ाने को लेकर दिक्कत इस बात की है कि भाजपा यहां सपा को हराने के लिए दमखम लगा देगी यदि डिंपल चुनाव हार जाती है तो पार्टी के लिए इसका संदेश अच्छा नहीं जाएगा ऐसे में सपा पूर्व सांसद एवं वर्तमान विधायक रमाकांत यादव को सुना सकती है इसके अलावा कई नेताओं के नाम पर भी मंथन चल रहा है।
यूपी: सीएम योगी आज कैबिनेट मंत्रियों संग देखेंगे फिल्म ‘पृथ्वीराज’ की स्पेशल स्क्रीनिंग
वहीं रामपुर लोकसभा सीट को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि आजम खान जिसे चाहे उसे रामपुर से चुनाव लड़ा है उसे टिकट देने के लिए तैयार। पता नहीं कि रामपुर से विधायक चुने जाने के बाद ही रामपुर लोकसभा सीट खाली हुई है।आजम खान के बीच वार्ता के बाद यह तय हुआ कि आजम खान रामपुर लोकसभा चुनाव जिसे चाहे उसे लडाएंगे। आजम खान के बेटे अब्दुल्लाह आजम के मुताबिक अखिलेश यादव ने आजम खान रामपुर लोकसभा उपचुनाव के प्रत्याशी का चयन करने की जिम्मेदारी सौंपी है।