यूपी: जानें क्या है बीएसएल-4 लैब, जो वायरस और जैविक हथियारों करेगी रिसर्च
इस पहली बीएसएल-फोर लैब के लिए शिमोमी धाम ट्रस्ट द्वारा बांदा में 100 एकड़ जमीन भी उपलब्ध कराई
लखनऊ: देश की पहली बायो-सेफ्टी लेवल लैब उत्तर प्रदेश में खुलेगी| यह लैब एनसीडीसी द्वारा स्थापित की जाएगी |इस लैब में कोरोना समेत कई बिमारियों की जांच सही से प्राप्त हो सकेगी | प्रदेश में इस लैब से न सिर्फ जांच का दायरा बढ़ेगा बल्कि कई प्रकार की महामारी फैलने की सही जानकारी भी प्राप्त की जा सकेगी| देश की यह पहली लैब की सौगात बुंदेलखंड को मिलेगी| स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा स्थापित की जा रही इस पहली बीएसएल-फोर लैब के लिए शिमोमी धाम ट्रस्ट द्वारा बांदा में 100 एकड़ जमीन भी उपलब्ध कराई जा रही है। जिसकी जानकारी उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने दी।
यूपी: जानें क्या है बीएसएल-4 लैब, जो वायरस और जैविक हथियारों करेगी रिसर्च
राजधानी के लाल बहादुर शास्त्री भवन यानि एनेक्सी में आयोजित एक कार्यक्रम में एनसीडीसी शाखा खोलने के समझौता पत्र में हस्ताक्षर किये गए | कार्यक्रम में भारत सरकार के संयुक्त सचिव प्रणेश चंद्र शुक्ला, एनसीडीसी के अपर निदेशक अनिल डी पाटिल की मौजूदी में एमओयू साइन हुआ। आपको बता दें कि राजधानी के सटे सरोजनी नगर के जैती खेड़ा में इसके लिए ढाई एकड़ जमीन चिन्हित की गई है। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि इस शाखा के खुलने से यूपी महामारी से और मजबूती से मुकाबला करेगा। यह एनसीडीसी की 10 वीं शाखा होगी |
प्रयागराज: जिला समाज कल्याण अधिकारी सस्पेंड,अनियमितता व मनमानी के चलते हुई कार्रवाई
आपको बता दें कि अभी तक वाराणसी सहित 9 शाखाएं हैं। एनसीडीसी के साथ मिलकर स्वास्थ्य विभाग काम करेगा। जन स्वास्थ्य की चुनौतियों से निपटने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों में क्षमता निर्माण करने में अत्यंत सहायक होगा। वही अपर मुख्य सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि एनसीडीसी के साथ मिलकर बीएसएल फुल लाइफ खोलने का काम तेजी से किया जाएगा ।