TrendingUttar Pradesh

UP: खतौली विधानसभा सीट रिक्त घोषित, प्रमुख सचिव ने जारी की अधिसूचना

मुजफ्फरनगर एमपी-एमएलए कोर्ट द्वारा दो वर्ष की सजा सुनाए जाने का हवाला देते हुए उनकी सदस्यता भी समाप्त करने की मांग की थी।

विधायक या सांसद को दो वर्ष या उससे अधिक की सजा होने पर स्वत: सदन की सदस्यता समाप्त का प्रावधान

उपचुनाव के लिए जारी होगी अधिसूचना

यूपी: उत्तर प्रदेश( uttar pradesh)  से  एक खबर सामने आयी है| जहाँ पर यूपी विधानसभा( vidhansabha)  सचिवालय ने विक्रम सैनी की मुज़फ्फरनगर की खतौली विधानसभा को खाली करने के लिए अधिसूचन जारी कर दी है|
आपको बता दें कि प्रमुख सचिव विधानसभा प्रदीप दुबे ( pradeep dubey) ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी। अब चुनाव आयोग जल्द इस सीट पर उपचुनाव की घोषणा करेगा।

गौरतलब है कि रामपुर( rampur)  से सपा विधायक आज़म खान ( azam khan) को तीन वर्ष की सजा होने के बाद विक्रम सैनी की भी सीट खाली करने के लिए विधानसभा अध्यक्ष सतीश महान को पत्र लिखकर सैनी की सदस्या को रद्द करने की मांग की थी| उन्होंने खतौली से भाजपा विधायक विक्रम सिंह सैनी को मुजफ्फरनगर एमपी-एमएलए कोर्ट द्वारा दो वर्ष की सजा सुनाए जाने का हवाला देते हुए उनकी सदस्यता भी समाप्त करने की मांग की थी।

Prakash Parv : प्रकाश पर्व के कार्यक्रम में में शामिल हुए सीएम योगी, कहा – ”सिख गुरुओं का एक अपना गौरवशाली इतिहास है”

कानूनन विधायक या सांसद को दो वर्ष या उससे अधिक की सजा होने पर स्वत: सदन की सदस्यता समाप्त होने का प्रावधान है। इस आधार पर सैनी की सदस्यता सजा वाले दिन से समाप्त मानी गई थी। हालांकि विधानसभा सचिवालय ने इस पर न्याय विभाग से राय मांगी थी।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: