
Sports
3000 रुपये से कम में मिल रही है ये स्मार्ट घड़ियाँ, अगर आप इसे खरीदने की सोच रहे हैं, तो देख लें
आज के समय में टेक्नोलॉजी से अनेकों तरह के उपकरण बन रहे हैं। इन उपकरणों में मानव जीवन को और भी आसान बना दिया है। स्मार्टफोन के तरह ही बाजार में अनेकों प्रकार के स्मार्टवॉच भी मौजूद हैं। ये अलग-अलग प्राइस सेगमेंट और खूबियों के साथ आते हैं। बाजार में वैसे तो एप्पल और सैमसंग के कई स्मार्टवॉच मौजूद हैं। इनकी कीमत 10 हजार रुपये से भी अधिक होती है। लेकिन आज हम आपको 3000 रुपये से कम में आने वाली स्मार्टवॉच के बारे में बताएंगे।
DIZO Watch 2
इस स्मार्टवॉच को फ्लिपकार्ट से 2,699 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह रियलमी का सब ब्रांड हैं। इस स्मार्टवॉच में 1.69 इंच का ब्राइट फुल टच स्क्रीन दिया गया है। यह 5एटीएम वॉटर रेसिस्टेंस के साथ आता है। इसमें ब्लड ऑक्सीजन और हार्ट रेट मॉनिटर का फीचर्स दिया गया है। इस स्मार्टवॉच में 15 स्पोर्टस मोड दिए गए हैं।
Noise ColorFit Brio

इस स्मार्टवॉच को आप 2999 रुपये में खरीद सकते हैं। इसमें 1.52 इंच का ट्रू व्यू एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 100 से अधिक वॉच फेस दिया गया है। इसका वजन 30ग्राम है।
boAt Xtend Smartwatch
.jpg?alt=media&token=7b08354d-c2b7-4b71-91f1-6086d2861820)
इस स्मार्टवॉच में वॉयस असिस्टेंट एलेक्सा मौजूद है। इसमें 1.69 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है। इसमें मल्टीपल वॉच फेस भी मौजूद हैं। साथ ही यह हार्ट और स्लीप मॉनिटर फीचर्स के साथ आता है। इसमें 14 स्पोर्ट्स मोड्स दिए गए हैं और इसकी कीमत 2999 रुपए है।