मुख्यमंत्री योगी ने बीजेपी आईटी सेल को दी नसीहत, बोले – बिना किसी मुहूर्त करें विपक्ष के झूठ का पर्दाफाश
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया टीम से कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार की गलत छवि प्रस्तुत करने वालों को जवाब देने की तुरंत जरूरत है। इसलिये बिना मुहूर्त सोशल मीडिया पर सक्रिय होना पड़ेगा । यह बात सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को राजधानी के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित बीजेपी यूपी की आईटी एवं सोशल मीडिया विभाग की कार्यशाला में कही।
उन्होंने कहा कि हम सच्चाई को सामने रखने का प्रयास नहीं करते जो हमारी कमी है । इस कमी का ही फायदा वो विपक्षी पार्टी के लोग उठाते हैं ।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि हमें प्रोफेशनल तरीके से टीम बनाकर अब काम करना होगा । मुठ्ठी भर लोग जो माहौल खराब करने का काम कर रहे हैं, उनको जवाब देने का सही समय आ गया । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कहा कि सोशल मीडिया की भूमिका से सकारात्मक रूप से आगे बढ़ना होगा । ऐसी रणनीति बनानी होगी जिससे विपक्षियों को बैकफुट पर जाने को मजबूर करना होगा। इसके लिऐ बेहतर चक्रव्यूह रचना भी तैयार करनी होगी ।
उन्होंने कहा कि, कोई किसानों पर चर्चा करता है तो उनको बताइये कि 45 लाख गन्ना किसानों को 1.40 लाख करोड़ रुपए से अधिक गन्ना मूल्य का भुगतान हमारी सरकार ने किया हैं । हम सरकार की उपलब्धियों में अपने शब्दों को जोड़कर और प्रभावी बना सकते हैं । हम पर कोई आरोप लगाता है तो उनसे पूछना चाहिये कि वो 4 लाख प्रदेश के युवाओं का इंटरव्यू क्यों नहीं लेते हैं । जिनको हमारी सरकार ने नौकरी दी है ।
इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपनी बात का शुरूआत करते हुए कहा कि वास्तव में यह कार्यक्रम चुनाव को ध्यान में रखते हुए नहीं बल्कि यह रोज की दिनचर्या का हिस्सा होना चाहिए । उन्होंने कहा कि अब समय बदल चुका है । उन्होंने कहा कि दो दशक में मीडिया में बहुत बदलाव आया है ।
हम लोगों ने जब राजनीति शुरू की थी तो प्रिंट मीडिया का बोलबाला था जो सही सूत्रों से जानकारी लेता था लेकिन इसके बाद जिस एक मीडिया ने धमक बनाई है वो बिन माई बाप का है अगर आपकी पहले से तैयारी नहीं है तो आप इनसे प्रभावित हो सकते हैं । उन्होंने कहा कि इसलिये सोशल मीडिया की भूमिका से हम कतई अपने आप को अलग नहीं कर सकते ।