योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में यूपी आगे बढ़ रहा- जेपी नड्डा
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने यूपी के नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख व जिला पंचायत अध्यक्ष सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि यूपी की पवित्र धरती पर आने का सौभाग्य मिला है । बाबा विश्वनाथ की धरती, प्रभु श्री राम की धरती, प्रभु श्री कृष्ण की धरती है, उसको नमन करके आशीर्वाद लेता हूं ।
उन्होंने आगे कहा कि, प्रदेश की योगी सरकार ने लोकतंत्र को मजबूत करने का काम किया । जिस तरीके से इस कोरोना महामारी में उनकी सरकार ने त्रिस्तरीय पंचायत के चुनाव कराए । ये सब आपको केवल देश में ही मिलेगा । भारत के लोकतंत्र की यही खूबसूरती है ।
राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि यूपी को सौभाग्य योजना के तहत करीब 80 लाख घरों को बिजली मिली है और पूरे देश में 2.62 करोड़ घरों को बिजली मिली है । आयुष्मान भारत योजना के यूपी में कुल 2.54 करोड़ लाभार्थी हैं, इसमें से 1.83 करोड़ लोगों ने इसका लाभ उठा लिया है ।
जेपी नड्डा ने विपक्ष पर कसा तंज
विपक्ष पर तंज कसते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि पहले की सरकारों में किसानों को यूरिया लेने के लिए लाठी खानी पड़ती थी । केंद्र में मोदी सरकार ने नीम कोटेड यूरिया किसानों को देकर यूरिया की ब्लैक मार्केटिंग रोक लगा दी। इन सभी विषयों की चर्चा किसानों के बीच होनी चाहिए ।
राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि हम लोगों को दिशा देने वाले हैं । पहले की सरकारें कहती थी कि हमने किसानों का कर्जा माफ किया है । कुछ किसानों का एक बार कर्जा माफ करके, फिर किसानों की सुध नहीं ली जाती थी । पीएम मोदी जी 10 करोड़ से अधिक किसानों को किसान सम्मान निधि के तहत प्रत्येक वर्ष 2,000 रुपये की तीन किश्त दे रहे हैं ।
कार्यकर्ताओं को सिखाया उनका दायित्व
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम पीएम नरेंद्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन के आभारी हैं । जिसकी बदौलत हम कोरोना की पहली और दूसरी लहर को नियंत्रित करने में सफल रहे । कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है ।
सेनेटाइजेशन का कार्यक्रम शहर से लेकर गांव तक चलाया जाना अब कार्यकर्ताओं का दायित्व है । आपके सेवा कार्य से आने वाले समय में बेहतर रिजल्ट आएंगे।
नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख व जिला पंचायत अध्यक्ष को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि पंचायत चुनाव में चुने गए लोगों का मुख्य विषय स्वास्थ्य होना चाहिए । कोविड जैसी महामारी को चित करना है, तो उसमें आपकी भूमिका महत्वपूर्ण है ।
विश्व में तमाम बीमारी आईं, लेकिन कभी इतनी जल्दी वैक्सीन नहीं बन सकी । मगर, मोदी जी के मार्गदर्शन में कोरोना जैसी महामारी के महज 9 महीने के अंदर ही वैक्सीन उपलब्ध कराई गई है।