![](/wp-content/uploads/2022/06/adani.jpg)
UP Investors Summit 3.0 : प्रदेश में 70 हजार करोड़ के निवेश से हजारों युवाओं को रोजगार देगा अडानी ग्रुप
गौतम अदाणी ने इस अवसर पर कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार अपनी लगातार दूसरे कार्यकाल के पहले ही चरण में 500000 लोगों को रोजगार के अवसर देने की नींव रखी है इस क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लखनऊ आ रहे हैं। लखनऊ के चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राज्यपाल आनंदीबेन पटेल व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने स्वागत किया।
UP GBC 3.0: प्रदेश के 60 जिले बनेगें उद्योग और निवेश के केंद्र
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लखनऊ में यूपी इन्वेस्टर समिट 3 का आगाज करेंगे साथी लखनऊ केंद्र गांधी प्रतिष्ठान में आज ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 3 में 80 हजार करोड़ की 1406 परिजनों का शिलान्यास करेंगे जिसमें प्रदेश में युवाओं के लिए अवसर प्राप्त होंगे।
ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 3.0 : उधोग नगरी के सैकड़ों उद्यमी करेंगे करोड़ों रुपए का निवेश
प्रख्यात उद्योगपति गौतम अदाणी ने इस अवसर पर कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का लक्ष्य निर्धारित है। इनके विकास के लक्ष्य को लेकर इनका नजरिया कभी भी नहीं बदलता। उन्होंने कहा कि अदाणी ग्रुप उत्तर प्रदेश में करीब 70 हजार करोड़ रुपए के निवेश से 30 हजार लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा कर रही है।