
यूपी: मुख्यमंत्री योगी का निर्देश, टीकाकरण तेज करें
मुख्यमंत्री योगी ने बैठक में कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए प्रदेशव्यापी रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू लागू है
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना से बचाव के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को उच्चस्तरीय टीम-9 के साथ बैठक की। इसमें उन्हें बताया गया कि, प्रदेश में टेस्टिंग, ट्रेसिंग, ट्रीटमेंट और वैक्सीनेशन की नीति के सही क्रियान्वयन से प्रदेश में स्थिति नियंत्रित है। बीते 24 घंटों में हुई एक लाख 82 हजार 587 सैंपल की जांच में कुल 59 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई। इसी अवधि में 16 लोग इलाज से ठीक होकर कोविड संक्रमण से ठीक भी हुए। आज प्रदेश में कुल सक्रिय कोरोना केस की संख्या 323 है, जबकि 16 लाख 87 हजार 693 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं।
मुख्यमंत्री योगी ने बैठक में कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए प्रदेशव्यापी रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू लागू है। इसका सख्ती से अनुपालन कराया जाए और पुलिस बल लगातार गश्त करे। उन्होंने कहा कि, वरिष्ठ अधिकारी स्वयं फील्ड में उतर पर निरीक्षण करें। नाइट में संचालित होने वाली औद्योगिक इकाइयों के कार्मिकों को आवागमन की छूट दी जाए। नोएडा, गाजियाबाद जैसे सीमावर्ती जिलों में विशेष सतर्कता बरती जाए।
टेस्टिंग व ट्रेसिंग जरूरी
सीएम योगी ने निर्देश देते हुए कहा कि अन्य राज्यों या विदेश से उत्तर प्रदेश की सीमा में आने वाले हर एक व्यक्ति की ट्रेसिंग व टेस्टिंग की जाए। रेलवे, बस और एयरपोर्ट पर अतिरिक्त सतर्कता बरती जाए। निगरानी समितियों के जरिए गांव-शहरी वार्डों में बाहर से आने वाले हर एक व्यक्ति की टेस्टिंग कराई जाए। जरूरत के मुताबिक, लोगों को क्वारन्टीन कर मेडिकल किट उपलब्ध कराया जाए। इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर 24×7 एक्टिव मोड में रखे जाएं।
मुख्यमंत्री ने कहा, भविष्य की जरूरतों के मद्देनजर अभियान चलाकर प्रदेश के अस्पतालों को साधन-सुविधा संपन्न बनाया गया है। हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर के सुदृढ़ीकरण की दृष्टि से काफी प्रयास हुए हैं। कोरोना के बढ़ते केस के बीच सभी संसाधनों की सूक्ष्मता से पड़ताल कर ली जाए। मॉक ड्रिल कर व्यवस्था की परख कर लें और अब तक 551 ऑक्सीजन प्लांट क्रियाशील हो चुके हैं। हर ऑक्सीजन प्लांट के संचालन के लिए कम से कम तीन कार्मिकों की तैनाती की जाए। वेंटिलेटर, नीकू, पीकू की संख्या जरूरत के अनुसार और बढ़ाई जाए।