UP: जीएसटी चोरी के खिलाफ छापेमारी पर अनिश्चितकालीन रोक, व्यापारियों में भारी रोष
व्यापारियों के आक्रोश और दुकानें बंद करने से इसका असर केवल व्यापारियों पर ही नहीं बल्कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था पर भी पड़ सकता है
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के 71 जनपदों में आयकर विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी के विरोध में व्यापारियों के आक्रोश को देखते हुए जीएसटी चोरी के खिलाफ अभियान पर तीन दिन यानी अगले 72 घंटे तक की रोक लगा दी गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आदेश पर यह रोक राज्यकर विभाग ने लगाई है।
बता दें कि प्रदेश में बीते कई दिनों से जीएसटी विभाग की छापेमारी जारी है, जिस कारण राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में व्यापारियों में भारी रोष है। काफी दुकानदारों ने तो अपनी दुकानें बंद कर दीं। आयकर विभाग के इस अभियान के छठे दिन भी सभी 71 जिलों में कई कारोबारियों के यहां छापेमारी हुई और उनके लेनदेन की जांच की गई। एक साथ 248 टीमों द्वारा की गई कार्रवाई में बड़े पैमाने पर कर चोरी पकड़ी जा रही थी। आज भी 180 से अधिक व्यापारियों के यहां छापे मारकर जांच-पड़ताल की गई।
Bharat Jodo Yatra: आज की यात्रा ‘नारी शक्ति’ के नाम, प्रियंका ने भी मिलाया कदम
लखनऊ में हो सकती है बड़ी बैठक
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, व्यापारियों के आक्रोश और दुकानें बंद करने से इसका असर केवल व्यापारियों पर ही नहीं बल्कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था पर भी पड़ सकता है। इस कारण राज्यकर विभाग ने अगले 72 घंटे के लिए जीएसटी विभाग की छापेमारी पर रोक लगाई है। बताया जा रहा है कि इन तीन दिनों के अंदर लखनऊ में हाईलेवल बैठक हो सकती है, जिसमें GST विभाग के अधिकारी और प्रदेश के बड़े उद्योगपति व व्यापारी शामिल होंगे।