UP: अस्पतलों के निरीक्षण में डिप्टी सीएम को मिली कमियां, व्यवस्था दुरुस्त के दिए निर्देश
स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव ने अस्पतालों की व्यवस्था के संबंध में गाइडलाइन जारी किया है
यूपी: जब से सीएम योगी(cm yogi) ने दूसरी बार यूपी की सत्ता संभाली है। तभी से प्रदेश में स्वास्थ्य9mediacal) से लेकर सभी तरह की सेवाओं को दुरुस्त करने को लेकर मंत्रियों को हिदायत दे दी गयी है। जिसके मद्देनजर डिप्टी सीएम (dycm)कभी अस्पताल का औचक निरीक्षण करने निकल पड़ते हैं तो कभी हिदायतें देते हैं।
वहीं एक बार फिर डिप्टी सीएम ने प्रदेश के सरकारी अस्पतालों(gov hospital) में दवा से लेकर स्ट्रेचर और सीसीटीवी कैमरे तक की व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं। अस्पताल के डॉक्टर वही दवाएं लिखेंगे। जो अस्पताल या जन औषधि केंद्र पर मौजूद होंगी।
केन्द्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने भारतीय नौसेना के 2 अग्रणी युद्धपोत ‘सूरत’ और ‘उदयगिरि का किया आगाज
स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव ने अस्पतालों की व्यवस्था के संबंध में गाइडलाइन जारी किया है। इसके तहत सरकारी अस्पताल के डॉक्टर बाहर की कोई दवा नहीं लिखीं जाएगी। अस्पतालों में उपलब्ध जन औषधि केंद्रों को क्रियाशील रखा जाएगा। अस्पताल में कोई दवा नहीं है, तो जन औषधि केंद्र पर उपलब्ध दवा लिखी जाएगी।
हिमाचल प्रदेश में मौसम ने ली करवट, शिमला में जमकर हुई बारिश और ओलावृष्टि
अस्पताल में जांच मशीन उपलब्ध होने पर बाहर से कोई जांच नहीं कराई जाएगी। जिला अस्पतालों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। और उन्हें राज्य मुख्यालय से जोड़ा जाएगा। ओपीडी काउंटर औक दवा वितरण काउंटर पर सीसीटीवी लगाना अनिवार्य है। इधर अपर मुख्य सचिव के निर्देश के बाद महानिदेशक डा. वेदब्रत ने सभी मुख्य चिकित्साधिकारियों एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षकों को निर्देश देकर हर माह वस्तु स्थिति की रिपोर्ट देने के लिए कहा है। यह निर्देश दिया है कि सीएमओ सभी सीएचसी और पीएचसी का मौका मुआयना करके वहां की व्यवस्थाओं की रिपोर्ट तैयार करें। जहां मशीनें खराब हैं, उनकी तत्काल मरम्मत कराएं।