TrendingUttar Pradesh
यूपी: सीमावर्ती जिलों में बनेंगे 100 बेड तक के अस्पताल- डिप्टी सीएम
सरकार ने अस्पताल बनाने का फैसला किया है। जिससे इन जिलों के लोगों को इलाज के दूसरे शहर नहीं भागना पड़ेगा।
लखनऊ : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार प्रदेश की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में अब यूपी के ऐसे सीमावर्ती जिले जिनमें उपचार के संसाधन कम हैं। वहां पर सरकार ने अस्पताल बनाने का फैसला किया है। जिससे इन जिलों के लोगों को इलाज के दूसरे शहर नहीं भागना पड़ेगा।
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि, रोगियों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने के लिए अंतरराज्यीय सीमाओं पर 50 से 100 बेड की क्षमता वाले अस्पताल बनाये जाएंगे। इन अस्पतालों में जरूरत के हिसाब से दवाएं, विशेषज्ञ और उपकरण भी स्थापित किये जाएंगे। मसलन, तराई इलाकों में मच्छर जनित बीमारियों का प्रकोप रहता है। जिससे निपटने के लिए संसाधनों को बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा।