UP: दिवाली पर डॉक्टर्स और मेडिकल-पैरामेडिकल स्टाफ की छुट्टियां रद्द, नहीं मिलेगा अवकाश
सिर्फ अपरिहार्य कारणों में या विशेष परिस्थितियों में ही डॉक्टर्स व पैरामेडिकल स्टाफ को अवकाश दिया जाएगा।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में इस बार डॉक्टर्स और पैरामेडिकल स्टाफ को दीपावली और छठ पर्व के अवसर पर अवकाश नहीं दिया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश में डेंगू, मलेरिया और संक्रामक रोगों का प्रकोप अधिक होने के कारण इनकी छुट्टियां रद्द कर दी हैं। यह आदेश डीजी मेडिकल हेल्थ डॉ. लिली सिंह की ओर से जारी किया गया है। इसमें कहा गया है कि सिर्फ अपरिहार्य कारणों में या विशेष परिस्थितियों में ही डॉक्टर्स व पैरामेडिकल स्टाफ को अवकाश दिया जाएगा।
गौरतलब है कि प्रदेश में डेंगू का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। इस संबंध में अस्पतालों के निदेशक, मंडलीय अपर निदेशकों और मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं कि अस्पतालों में डेंगू से बचाव के लिए पर्याप्त व्यवस्था की जाए। मरीजों की जांच और बेहतर ढंग से इलाज पर जोर दिया जा रहा है। अब त्योहार में डॉक्टर्स और कर्मियों के अवकाश पर होने का हवाला देकर किसी पेशेंट को एसजीपीजीआइ और केजीएमयू रेफर नहीं किया जा सकेगा।