यूपी: प्रदेश में गर्मी के और तल्ख़ हुए तेवर, हीट वेव को लेकर अलर्ट जारी
शहरों में पारे में एक से दो डिग्री की बढ़त और गिरावट का दौर बना रहा।
यूपी: प्रदेश में गर्मी के तेवरों में कहीं कोई कमी नहीं, बस राहत इतनी है कि, पारे के बढ़ने की रफ्तार थोड़ी धीमी जरूर हो गई है। हालांकि मौसम विभाग ने हीट वेव को लेकर अलर्ट भी जारी किया है।
हालांकि, तापमान में अगले 24 घंटे में दो से चार डिग्री की घटत-बढ़त का अनुमान जताया जा रहा है। मौसम बुलेटिन के मुताबिक, पारे की 45 पार वाली स्पीड थम गई है। मंगलवार को ज्यादातर शहरों में पारे में एक से दो डिग्री की बढ़त और गिरावट का दौर बना रहा। हालांकि सभी शहरों में अधिकतम पारा सामान्य से ज्यादा ही रहा।
सुल्तानपुर में सामान्य से 4.4 डिग्री, प्रयागराज में 3.8 डिग्री, वाराणसी में 4.4 पारा अधिक रहा। बांदा, झांसी, उरई, में पारा 44 से 45 के बीच रहा। झांसी में रात का पारा 30 पार कर 31.8 डिग्री रहा। हरदोई, इटावा, लखीमपुर खीरी, वाराणसी, प्रयागराज में न्यूनतम पारा 29 डिग्री के आसपास रहा। जो कि सामान्य से 3 से 5 के करीब अधिक रहा। मौसम विभाग ने प्रदेशभर में कई इलाकों में हीट वेव की चेतावनी जारी की है। इस दौरान रात में बढ़ती गर्मी भी बेहाल करने लगी है।