![](/wp-content/uploads/2022/03/grmi.png)
UP: गर्मी ने मार्च में तोड़ा रिकॉर्ड, पारा पहुंचा 41 डिग्री पार ….
लू के थपेड़ों ने ताज नगरी में रिकॉर्ड तोड़ दिया। ऐसे में ताज नगरी में रहने वाले लोगों को 130 साल बाद ऐसी गर्मी का सामना करना पड़ा है।
आगरा: उत्तर प्रदेश में पढ़ने वाली मई-जून की गरमी आखिरकार अब मार्च में ही कई अपने पुराने रिकॉर्ड को तोड़ रही है। इसी के चलते ताज नगरी आगरा का पारा 40 डिग्री के पार पहुंच गया है जो वर्ष 1892 के बाद सबसे ज्यादा है। इससे पहले वर्ष 2017 में ताज नगरी आगरा का तापमान 39.6 डिग्री तक पहुंचा था जो अपने आप में एक रिकॉर्ड था लेकिन मौसम विभाग के द्वारा जारी किए गए 8 से 2 दिन पहले ही लू के थपेड़ों ने ताज नगरी में रिकॉर्ड तोड़ दिया। ऐसे में ताज नगरी में रहने वाले लोगों को 130 साल बाद ऐसी गर्मी का सामना करना पड़ा है।
आपको बता दें कि ताज नगरी में तापमान 41.4 डिग्री पढ़ रहा जो न्यूनतम 6 डिग्री रहा। बुंदेलखंड और दक्षिणी उत्तर प्रदेश की ओर से चल रही गर्म हवा के कारण आगरा समेत क्षेत्र में पारा 41 डिग्री के पार बना हुआ है।
मौसम विभाग ने 30 मार्च से लू का अलर्ट जारी किया था लेकिन उससे पहले ही चलनी शुरू हो गई। ब्लू के चलते उत्तर प्रदेश के कई जिलों में तापमान 40 डिग्री के आसपास पहुंच चुका है ना केवल दिन बल्कि रात में भी मौसम की तपिश झेलनी पड़ रही है।