यूपी: ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी की तैयारियां पूरी, दुल्हन की तरह सजी राजधानी
सीएम योगी के साथ-साथ दोनो डिप्टी सीएम,औद्योगिक मंत्री नंद गोपाल नंदी, मुख्य सचिव
लखनऊ: 3 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंदिरा गाँधी प्रतिष्ठान में आयोजित ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी की शुरुआत करने जा रहे है। इससे पहले ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी को लेकर यूपी सरकार की तरफ़ से ख़ास डिनर का आयोजन किया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास पर आयोजित इस डिनर में कई बड़ी कम्पनियों के CEO, MD और औद्योगिक घरानों के प्रमुख शामिल होंगे। इस डिनर में सीएम योगी के साथ-साथ दोनो डिप्टी सीएम,औद्योगिक मंत्री नंद गोपाल नंदी, मुख्य सचिव, IDC समेत अन्य आला अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।
ब्रेकिंग: उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री होगी अक्षय की फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’
वहीं ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी को लेकर उद्योगपतियों का लखनऊ पहुंचना शुरू हो गया है। राजधानी लखनऊ को ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के लिए दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान से लेकर के लखनऊ एयरपोर्ट तक सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टिकोण से चप्पे चप्पे पर सुरक्षा के घेरे में तब्दील है। थर्ड ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में शामिल होने के लिए 107 उद्योगपति लखनऊ पहुंचेंगे।
नवादा में खनन विभाग टीम पर बालू तस्कर ने किया हमला, दो सरकारी वाहन हुए क्षतिग्रस्त
आने वाले उद्योगपतियों के स्वागत के लिए कई राज्यों से आए हुए कलाकारों के द्वारा प्रदर्शन , ढोल नगाड़ों व नृत्य के माध्यम से स्वागत किया जाएगा। वहीं ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी को लेकर सभी अधिकारियों को उनके काम बांट दिए गए हैं। सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने लगातार डीएम अभिषेक प्रकाश और पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर फील्ड पर नजर आ रहे हैं।