Uttar Pradesh

यूपी सरकार ने रात्रिकालीन कर्फ्यू में दी छूट, अब 11:00 बजे तक खुल सकेंगी दुकानें

लखनऊ : यूपी सरकार ने कोरोना महामारी से बचाव के चलते एग्रेसिव ट्रेसिंग, टेस्टिंग व बेहतर ट्रीटमेंट के साथ-साथ टीकाकरण की नीति तेज कर दी है। यूपी की मौजूदा स्थिति के अनुसार यूपी के 28 जिले कोरोना फ्री हो गए हैं।

टीके की पहली खुराक यूपी प्रदेश की 45% आबादी ने ले ली है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हालात के बेहतर होते ही प्रदेश में एक घंटे की रात्रिकालीन कर्फ्यू में छूट देने का फैसला किया है। अब रात 11 बजे से सुबह 06 बजे तक रात्रिकालीन कर्फ्यू प्रभावी रहेगा।

टीम-09 के साथ मुख्यमंत्री ने मंगलवार को कोविड के हालात की समीक्षा बैठक करते हुए एक दिन में 33 लाख 42 हजार 360 लोगों को टीका देने के साथ नए कीर्तिमान स्थापित करने के लिए स्वास्थ्यकर्मियों को धन्यवाद भी दिया।

सीएम ने टीकाकरण में तेजी लाने के लिए जागरुकता बढ़ाने को भी कहा है। मुख्यमंत्री को अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने सूचना दी कि 08 करोड़ से ज्यादा प्रदेश में कोविड टीके लगाए जा चुके हैं।

कोविड का एक भी एक्टिव केस अलीगढ़, अमरोहा, बागपत, बलिया, बलरामपुर, बांदा, बस्ती, बहराइच, भदोही, बिजनौर, चित्रकूट, देवरिया, फतेहपुर, गाजीपुर, गोंडा, हमीरपुर, हापुड़, हरदोई, हाथरस, कौशाम्बी, ललितपुर, महोबा, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, रामपुर, शामली, सीतापुर, सोनभद्र जिलों में नहीं है।

उन्होंने कहा कि बीते 01 लाख 82 हजार 624 सैम्पल टेस्टिंग 24 घंटे में हुई। संक्रमण का 59 जिलों में एक भी नया केस नहीं मिला। 22 मरीज 16 जनपदों में मिले। 20 मरीज स्वस्थ होकर इसी अवधि में डिस्चार्ज हुए। ।

सीएम योगी ने कहा कि यूपी में हालातों के बेहतर होने के बाद भी कई राज्यों में कोरोना के मामले फिर से तेजी से बढ़ने लगे हैं। कोरोना के मामलों में सतर्कता बरतने की जरूरत है। घर से निकलते वक्त मास्क लगाना अनिवार्य है।

भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से परहेज करें। सभी लोग कोरोना के प्रोटोकॉल को फॉलो करें। सीएम ने आदेश दिया कि रात 11:00 बजे के बाद सभी बाजार बंद हो जाना चाहिए। सीएम ने इसके साथ ही लोगों को चेतावनी भी दी कि अनावश्यक घूमने बालों पर सख्ती बरती जाए। रात 10:00 बजे से ही पुलिस हूटर बजा कर या लाउडस्पीकर बजा कर लोगों को 11:00 बजे से पहले घर में पहुंचने की अपील करेगी।

सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बेहतर होते हालात के बीच कई राज्यों में कोविड के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे हैं। हमें सावधान रहना होगा। अतिरिक्त सतर्कता बरतनी होगी। ऐसे में घर से बाहर निकलने पर मास्क की अनिवार्यता हो या फिर भीड़-भाड़ वाली जगहों से परहेज, लोगों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन के लिए फिर से जागरूक किया जाना जरूरी है।

सीएम के ताजा आदेश के बाद रात 11 बजे तक बाजार बंद हो जाएंगे और सड़कों पर अनावश्यक घूमते लोगों के साथ सख्ती की जा सकती है। चेतावनी के दृष्टिगत रात 10 बजे से ही पुलिस टीम हूटर बजाकर अथवा लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को 11 बजे से पहले तक घर जाने की अपील करेगी।

यह भी पढ़ें:-    शहरों में मेरा घर, मेरे पेड़, मेरी आक्सीजन थीम पर होगा पौधरोपण, तैयारियां शुरू 

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: