
TrendingUttar Pradesh
यूपी: सोमवार से स्कूल खोलने की तैयारी में सरकार, मुख्यमंत्री लेंगे फैसला
उत्तर प्रदेश सरकार सोमवार से कक्षा 6 से 12 तक की स्कूल खोलने की तैयारी कर
यूपी: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमितों की लगातार कम होती संख्या और टीकाकरण तेजी के मिल रहे प्रणाम को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार सोमवार से कक्षा 6 से 12 तक की स्कूल खोलने की तैयारी कर रही है। इस संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अध्यक्षता में एक बड़ी बैठक में निर्णय लिया जा सकता है।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में अब तक 10 करोड़ से अधिक को भी टेस्ट हो चुके हैं इतनी बड़ी संख्या में कोविड-19 करने वाला उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य है। अगर बीते 24 घंटे की प्रदेश की बात करें तो शुक्रवार को प्रदेश में 3807 नए मरीज मिले हैं जबकि करीब 9000 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं।