![यूपी स्कूल ओपन](/wp-content/uploads/2021/08/955627-955451-schools-reopening-india-news.jpeg)
यूपी सरकार ने किया कक्षा 1 से लेकर 8 तक के स्कूल खोलने का ऐलान, इस तारीख से खुलेंगे स्कूल !
लखनऊ : कोरोना के दौरान प्रभावित शिक्षा व्यवस्था एक बार फिर तेजी से पटरी पर लौटने लगी है। 23 अगस्त से सरकार ने यूपी में कक्षा छह से आठ तक की पढ़ाई शुरू करने का एलान कर दिया है।
एक सितंबर से सभी बोर्डों के कक्षा एक से पांच तक के प्राथमिक स्कूल खोलने के निर्देश जारी कर दिए गए है। 16 अगस्त से ही राज्य में माध्यमिक, उच्च, प्राविधिक तथा व्यावसायिक शिक्षण संस्थानों में 50% क्षमता के साथ कक्षाएं शुरू कर दी है।
यूपी में एक सितंबर से कक्षा एक से पांच तक के स्कूल खुलेंगे। रक्षाबंधन के बाद 23 अगस्त से कक्षा छह से आठ तक के स्कूलों में भी पढ़ाई शुरू हो जाएगी। सीएम योगी के स्कूल खोलने के निर्देश के बाद शासन ने बुधवार को आदेश जारी कर दिया हैं। 50% क्षमता और दो पालियों में पढ़ाई करवाने के राज्य सरकार ने निर्देश इन संस्थानों में दिए हैं।
सभी बोर्ड के स्कूलों पर यह आदेश लागू होगा। सीएम ने प्राइमरी से माध्यमिक शिक्षा तक के संस्थान कोरोना के दौरान होली के बाद से ही बंद करा दिए थे। पिछले वर्ष माध्यमिक शिक्षा के स्कूल लाकडाउन के बाद अक्तूबर, 2020 तथा प्राइमरी और जूनियर के कॉलेज इसी साल फरवरी और मार्च में खोले गए थे। कोविड की दूसरी वेव के दौरान इन्हें पुनः बंद कर दिया गया।
उच्च शिक्षा में 16 अगस्त से स्नातक और परास्नातक द्वितीय वर्ष की कक्षाएं शुरू हो चुकी हैं। एक सितंबर से स्नातक प्रथम वर्ष की कक्षाएं तथा 13 सितंबर से स्नातक तृतीय वर्ष तथा स्नातकोत्तर द्वितीय वर्ष की कक्षाएं चलेंगी।
सोमवार से यूपी के उच्च और माध्यमिक शिक्षा संस्थानों में पढ़ाई शुरू हो चुकी है। पहली बार शैक्षिक सत्र में कक्षाओं में पढ़ने वाले छात्रों की संख्या कम अवश्य रही लेकिन, लंबे समय बाद कालेज परिसर गुलजार नजर आए।
कोविड-19 से बचने के लिए छात्र-छात्राए, शिक्षक और कर्मचारी तक मास्क पहने थे तथा फिजिकल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया। हर कक्षा के छात्र-छात्राओं को शारीरिक दूरी को ध्यान में रखकर 50-50% दोनों पालियों में बुलाया गया लेकिन, बच्चों की उपस्थिति कम रही।