
राजस्थान में डीजल पहुंचा 100 रुपए प्रति लीटर, 4 मई के बाद से 23 बार हुई वृद्धि
देश के कई प्रदेशों में कांग्रेस द्वारा बढ़ती तेल और डीजल की कीमतों को लेकर प्रदर्शन किया गया, विपक्षी पार्टियों ने सोशल मीडिया पर भी बढ़ते पेट्रोल और डीजल के दामों पर अपनी नाराजगी जताई है। आपको बता दें कि कच्चे तेल के वैश्विक बाजार में तेजी आई है, लेकिन इसके बीच सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों ने भी शनिवार को पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी कर दी। जानकारी सामने आई है कि पेट्रोल के भाव में 27 पैसा और डीजल के दाम में 23 पैसा प्रति लीटर बढ़ाया गया है। जानकर हैरानी होगी कि 4 मई के बाद से पेट्रोलियम उत्पादकों के दामों में 23 बार वृद्धि की गई है जिसके चलते राजस्थान में डीजल की कीमत ₹100 प्रति लीटर पहुंच गई है।

वहीं दूसरी ओर कर्नाटक में पेट्रोल का दाम ₹100 प्रति लीटर हो गया है। जानकारी सामने आई है कि कर्नाटक ऐसा सातवा राज्य है यहां पेट्रोल के दाम 100 के ऊपर पहुंच गया है विभिन्न राज्यों में वैट और स्थानीय करों की विभिनता के कारण पेट्रोलियम उत्पादकों के स्थानीय भाव अलग-अलग होते हैं। वहीं अगर राजधानी की बात की जाए तो दिल्ली में पेट्रोल 96.12 रुपये/लीटर और डीजल का भाव 86.98 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है।
यह भी पढ़े : राजस्थान : दूसरी लहर में पहली बार 500 से कम मामले हुए दर्ज
100 के ऊपर पेट्रोल के दाम
राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, आंध प्रदेश, तेलंगाना और केंद्र शासित लद्दाख में पेट्रोल के खुदरा भाव पहले ही 100 रुपये या उससे से ऊपर पहुंच गए थे। इस सूची में शनिवार को कर्नाटक भी जुड़ गया।