
यूपी स्थापना दिवस: मुख्य सचिव ने जारी किए निर्देश, प्रदेश में होंगे भव्य आयोजन
आयोजन को लेकर मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र ने निर्देश जारी किए हैं।
लखनऊ : उत्तर प्रदेश राज्य का गठन 24 जनवरी हो हुआ था | हर साल 24 जनवरी को प्रदेश में स्थापना दिवस बनाया जाता है | अमृत महोत्सव के अंतर्गत प्रदेश सरकार इस बार के स्थापना दिवस को भव्य आयोजनों की तैयारी कर रही है। 24 से लेकर 26 जनवरी तक राजधानी समेत सभी जिलों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रमों के आयोजन को लेकर मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र ने निर्देश जारी किए हैं।
यूपी: 21 जनवरी को रन फॉर G-20 का होगा आयोजन, तैयारियों में जुटी सरकार
यूपी स्थापना दिवस के मौके पर अवध शिल्पग्राम में राज्य स्तरीय समारोह का आयोजित किया जाएगा। वहीं जिलों में होने वाले कार्यक्रमों के लिए संस्कृति विभाग की ओर से तीन-तीन लाख रुपये का बजट भी जारी कर दिया गया है। यूपी दिवस के अवसर पर खादी एवं ग्राम उद्योग, एमएसएमई एवं स्वयं सहायता समूह की ओर से ओडीओपी स्टॉल भी लगाए जाएंगे। इसके अलावा खेलों का आयोजन भी कराया जाएगा।