यूपी: बाल-बाल बचे पूर्व सीएम अखिलेश यादव, काफिले की कई गाड़ियां आपस में टकराईं
सीएम अखिलेश यादव कस्बे के सपा कार्यालय से हरिपालपुर के लिए जा रहे थे। शुक्रवार दोपहर कटरा बिल्हौर हाइवे पर फरहतनगर
हरदोई: जनपद के मल्लावां थाना क्षेत्र में समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव के काफिले में साथ चल रही छह गाड़ियां आपस में टकरा गईं। इस हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
पूर्व सीएम अखिलेश यादव कस्बे के सपा कार्यालय से हरिपालपुर के लिए जा रहे थे। शुक्रवार दोपहर कटरा बिल्हौर हाइवे पर फरहतनगर रेलवे क्रॉसिंग पर ब्रेकर के पास उनके फ्लीट की गाड़ियां आगे निकल गईं। ब्रेकर के चलते तेज गति से साथ में चल रही एक कार्यकर्ता की गाड़ी के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दी। इसके चलते साथ में चल रही दो फॉर्च्यूनर सहित सात गाड़ियां आपस में टकरा गईं।
Punjab: कांग्रेस सांसद पर गिरी गाज, परनीत कौर पार्टी से निलंबित
ये लोग हुए घायल
इस हादसे में लगभग चार लोग घायल हो गए। कार्यकर्ताओं ने सभी घायलों को साथ में चल रही एंबुलेंस से मीडियाकर्मी नसीम खान निवासी रुदामऊ थाना माधौगंज, वसीम वारसी निवासी संडीला और मुनेंद्र यादव निवासी बिलग्राम को सीएचसी पर भर्ती कराया गया। वहीं, कप्तान सिंह निवासी संडीला और अन्य कई कार्यकर्ताओं को हल्की चोटें आई हैं।
कार्यकर्ताओं की गाड़ियां टकराईं
इस मामले को लेकर कोतवाल शेषनाथ सिंह ने बताया कि अखिलेश यादव हरपालपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बैठापुर में एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। उनके काफिले की गाड़ियां नहीं टकराईं थीं। पीछे चल रहे कार्यकर्ताओं की गाड़ियां एक-दूसरे से टकराईं हैं। घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है।