UP: पहली बार महिला सिपाही ने की पीस कमेटी की पूरी ब्रीफिंग, पेश की महिला सशक्तिकरण की मिसाल
यूपी के बहराइच जिले में पहली बार किसी महिला सिपाही ने पीस कमेटी मीटिंग की पूरी ब्रीफिंग की । इसी के साथ महिला सशक्तिकरण की एक नज़ीर पेश की गई। टोकियो ओलिंपिक में जहां देश की बेटियों मीराबाई चानू, पीवी सिंधू, लवलीना बोरगोहेन ने भारत का नाम रोशन किया है, वहीं खेल से हटकर भी महिलाएं सशक्त होती नजर आ रही हैं ।
आपको बता दें, यूपी पुलिस से जुड़ी महिला सशक्तिकरण की नायाब मिसाल पेश करती एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। मामला बहराइच के थाना जरवल इलाके का है, जहां पर सावन महीने और आगामी त्योहार मोहर्रम, रक्षाबंधन, कजरी तीज, नागपंचमी, जन्माष्टमी, और स्वतंत्रता दिवस के दृष्टिगत कानून व्यवस्था को लेकर पीस कमेटी की बैठक आहूत की गई।
इलाके के सर्व समाज के संभ्रांत लोगों के इस बैठक का आयोजन CO कैसरगंज कमलेश सिंह और नायब तहसीलदार व थानाध्यक्ष जरवल ने किया । उनकी मौजूदगी में क्षेत्र के तजियादारों और संभ्रात लोगों व ग्राम प्रधानों की मौजूदगी मे थाना परिसर में पीस कमेटी की मीटिंग का आयोजन किया गया ।
महिला सिपाही शिवानी त्रिपाठी ने की ब्रीफिंग
इस पूरी मीटिंग को पहली बार उच्चाधिकारियों के बजाय बीट पुलिस अधिकारी के रूप में कार्यरत महिला सिपाही शिवानी त्रिपाठी ने ब्रीफ किया। वहीं महिला सिपाही शिवानी त्रिपाठी ने लोगों को कड़े निर्देश भी दिए ।
इस दौरान बैठक में मौजूद सभी लोगों से महिला सिपाही/बीट पुलिस शिवानी त्रिपाठी ने कानून का पाठ पढ़ाते हुए कहा कि त्योहार के दौरान किसी भी प्रकार के शस्त्र का दिखावा नहीं किया जाएगा । किसी भी प्रकार का धार्मिक जुलूस नहीं निकाला जाएगा। त्योहार को घर में ही मनाया जाएगा, व्हॉट्सएप, फेसबुक, ट्विटर, आदि सोशल मीडिया पर किसी भी तरह के धार्मिक आपत्तिजनक पोस्ट शेयर नहीं किए जाएंगे । अगर ऐसा होता है तो पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी ।
कोविड प्रोटोकॉल का हो पालन
उन्होंने समझाया कि अपने बच्चों और आस पड़ोस के लोगों को भी विवादित पोस्ट शेयर करने से रोकें । वहीं, अगर कोई असामाजिक तत्व गलत कार्य करता है, तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें । इसके अलावा, कोविड की तीसरी लहर को देखते हुए कोरोना प्रोटोकाल का पालन कर कहीं भी भीड़ भाड़ नहीं होनी चाहिए । कुछ इस तरह बहराइच में पहली बार एक महिला सिपाही ने इलाके की जनता को कड़ा पैगाम दिया ।