लखनऊ: यूपी विधानसभा के सत्र का नजारा आप इस बार से कुछ अलग देखने को मिलेगा। इस बार विधायक कागज पर लेकर नहीं बल्कि टेबलेट से विधानसभा में सवाल पूछेंगे और अपने क्षेत्र से जुड़े मुद्दों को उठाएंगे। विधायकों के पास उपलब्ध टेबलेट में पूरा ब्यौरा दर्ज होगा। बता दें कि उत्तर प्रदेश में प्रचंड बहुमत के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने यूपी विधानसभा के पहले से ही व्यवस्था लागू करने की योजना बनाई। इतना ही नहीं यूपी विधानसभा सचिवालय में नागालैंड की तर्ज पर ही विधान प्रोजेक्ट शुरू किया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत विधानसभा सत्र के दौरान हर विधायक किसी पर टेबलेट लगाए जाएंगे विधानसभा सदस्य के क्षेत्र के क्रमांक पर इस टेबलेट में सारा कंटेंट उपलब्ध होगा और सदन का एजेंडा लोड होगा।
इतना ही नहीं मुख्यमंत्री संसदीय कार्य मंत्री और नेता प्रतिपक्ष के लिए विशेष टैबलेट लगाए जाएंगे। जिसमें सभी विधायकों के सवाल और सरकार के मंत्रियों की जवाब कभी व्रत सेव रहेगा। इसका ट्रायल विधानसभा के पहले सत्र में ही किया जाएगा क्योंकि इसके लिए केंद्र की योजना के तहत काम हो रहा है। वही वन नेशन 1 एप्लीकेशन के तहत देश के विभिन्न राज्यों में या व्यवस्था लागू हो रही है जिसके बाद देश की संसद के साथ-साथ राज्यों की विधानसभा भी डिस्टल से जुड़ जाएंगे।