TrendingUttar Pradesh
यूपी: गैस सिलेंडर से आग एक कई झोपड़ियां जलकर खाक…
देर शाम खाना बनाते समय सिलेंडर लीकेज होने से एक झोपड़ी में आग लग गई।
कानपुर के चकेरी गंगागंज में बीती देर शाम खाना बनाते समय सिलेंडर लीकेज होने से एक झोपड़ी में आग लग गई।
इतना ही नहीं लिकेज से आग लगते ही सिलेंडर फट गया और फिर आग ने अगल बगल की एक दर्जन झोपड़ियों को चपेट में ले लिया। जिससे उनका सबकुछ जलकर खाक हो गया। इस दौरान सबमर्सिबल, हैंडपंप आदि से आग बुझाने का शुरू हुआ।
वहीं, सूचना पर 20 मिनट में पहुंची एक के बाद एक छह दमकल ने आग पर किसी तरह काबू पाया। लेकिन, तब तक उनका सबकुछ जलकर खाक हो चुका था। गया। इसी बीच आग बुझाने में एक युवक झुलस गया। जिसे काशीराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।