
UP Exit Poll 2022: एग्जिट पोल से अलग होंगे चुनाव के नतीजे- जयंत चौधरी
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने टीवी चैनलों की भविष्यवाणी को खारिज करते हुए कहा था कि
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन कर मैदान में उतरे राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष जयंत चौधरी को भी एग्जिट पोल हजम नहीं हो पा रहा है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 33 प्रत्याशियों को हटाने वाले राष्ट्रीय लोक दल के प्रमुख जयंत चौधरी ने एग्जिट पोल को नकारा है।
आप बता दें कि एग्जिट पोल को लेकर जयंत चौधरी ने कहा कि टीवी चैनल के जो भी एग्जिट पोल हैं मैं उनसे सहमत नहीं हूं हमने इस बार के चुनाव में जो भी उत्साह देखा उसमें लोगों के अंदर परिवर्तन लाने के लिए निश्चित था मुझे लगता है कि उत्तर प्रदेश में नतीजे सर्वे से अलग होंगे और प्रदेश में सपा गठबंधन की सरकार बनेगी।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने टीवी चैनलों की भविष्यवाणी को खारिज करते हुए कहा था कि उन्हें जो दिखाना हो दिखाने दीजिए हम बहुमत से जीत रहे। अखिलेश यादव ने दावा किया कि हम इस बार उत्तर प्रदेश में 300 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज करने जाना है और प्रदेश में एक बार फिर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रहे हैं।