
TrendingUttar Pradesh
UP: चार्ज लेते ही एक्शन में आए ऊर्जा मंत्री शर्मा, कहा- राजस्व वसूली बढ़ाएं
प्रत्येक उपकेन्द्र, फीडर एवं ट्रांसफार्मर का लोड चेक करने के साथ ही ऐनर्जी एकाउन्ट भी तैयार किया जाए
लखनऊ: राजस्व वसूली को बढ़ाने के लिए बकाएदारों के कनेक्शन काटे जाए। साथ ही मीटरिंग, बिलिंग एवं कलेक्शन पर विषेश ध्यान दिया जाए। प्रत्येक उपकेन्द्र, फीडर एवं ट्रांसफार्मर का लोड चेक करने के साथ ही ऐनर्जी एकाउन्ट भी तैयार किया जाए। जिससे विद्युत आपूर्ति एवं इसके सापेक्ष हो रही राजस्व वसूली की प्रगति का आंकलन किया जा सके। यह बात गुरुवार को प्रदेश के सभी ऊर्जा निगमों के प्रबन्ध निदेशकों एवं मुख्य अभियन्ताओं को वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के जरिए सम्बोधित करते हुए ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने कही।
ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा श्रोत मंत्री एके शर्मा वीडियों काफ्रेसिंग के जरिए उप्र पावर कारपोरेशन और अन्य ऊर्जा निगमों में प्रभावी कार्यान्वयन के लिए उप्र पावर कारपोरेशन अध्यक्ष एम देवराज ने सख्त निर्देष दिए हैं। ऊर्जा मंत्री ने बिजली व्यवस्था को और मजबूत करने के निर्देश दिए है। उनके निर्देशों के अनुपालन के लिए विद्युत आपूर्ति, राजस्व वसूली, लाइन लास, विद्युत चोरी, उपभोक्ताहित तथा कार्मिकों की समस्याओं के न्यायोचित निस्तारण के लिए युद्धस्तर पर कार्य करें।
अध्यक्ष ने कहा कि गर्मी में उपभोक्ताओं को निश्चित शिड्यूल के हिसाब से विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित हो।इसके लिए सभी जरूरी मरम्मत एवं सुधार कार्य अभी से सुनिष्चित कर लें जिससे गर्मियों में मांग और आपूर्ति बढ़ने पर दिक्कत न हो। उन्होंने कहा कि लाइन हानियां कम करने एवं विद्युत चोरी रोकने के लिए अभियान चलाए जाए जिसकी मॉनीटरिंग प्रबन्ध निदेशक अपने स्तर से करें।