![](/wp-content/uploads/2021/10/akh.jpg)
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में सत्ता की वापसी की कोशिशों में लगे हैं समाजवादी पार्टी के मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव लगातार सत्ताधारी पार्टी भारतीय जनता पार्टी पर तीखा प्रहार करते हैं। इसी क्रम में एक बार फिर अखिलेश यादव ने फोटो ट्वीट कर सत्ता में वापसी का दावा किया है। अखिलेश यादव ने एक फोटो ट्वीट करते हुए दावा किया है कि बीजेपी आज झूठ का फूल लूट का फूल बनकर चौबीसों घंटे जनता को ठग रही है।
अखिलेश यादव ने ट्विटर पर हमला बोलते हुए लिखा कि पहले की सरकार में गरीबों के खातों में हजारों करोड़ों रुपए दिया जाता था आज झूठ का फूल लूट का फूल बनकर चौबीसों घंटे बस जनता को लूट रहा है। आज केंद्र और प्रदेश में भाजपा सरकार की प्राथमिकता है गरीब की जेब काटना और गरीब के परिवार की मूलभूत सुविधाओं को छीन लेना।
बीजेपी को सता रहा हार का डर-अखिलेश यादव
बीजेपी पर तीखा प्रहार करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश में हार की वजह से भारतीय जनता पार्टी अब जगह-जगह शिलान्यास और लोकार्पण का कार्यक्रम कर रही है। अखिलेश यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा सिद्धार्थनगर में मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण किए जाने के बाद जब जब चुनाव नजदीक है और जनता भाजपा को हराने जा रही है इसलिए इस पार्टी की सरकार इस तरह के कार्यक्रम आयोजित कर रही है। उन्होंने तीखा प्यार करते हुए कहा कि आखिर क्या वजह है कि जो प्रदेश में पहले से मेडिकल कॉलेज हैं उनको बजट नहीं दिया जा रहा है और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के नाम पर बन रहे हैं उच्च चिकित्सा विश्वविद्यालय को अभी तक क्रियाशील नहीं किया गया जिसकी शुरुआत खुद प्रधानमंत्री मोदी ने की थी।