लखनऊ : अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अब पक्ष और विपक्ष में अटकलों का दौर तेज हो गया है इसी बीच दो दिवसीय यूपी दौरे पर आए प्रियंका गांधी जब रायबरेली और अमेठी दौरे पर गई तब उनके चुनाव लड़ने की अटकलें भी लगने लगी लेकिन सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक वहां यूपी में कहीं से भी चुनाव नहीं लड़ेंगे।
सूत्रों ने बताया कि प्रियंका गांधी यूपी में कहीं से भी चुनाव नहीं लड़ेंगे और गांधी परिवार का कोई भी सदस्य विधान सभा चुनाव में बतौर उम्मीदवार हिस्सा नहीं लेगा इसी के साथ गांधी परिवार में विधानसभा चुनाव ना लड़ने की परंपरा बरकरार रहेगी। अब देखना यह होगा कि रायबरेली दौरे के दौरान कार्यकर्ताओं ने प्रियंका गांधी से इस सीट से चुनाव लड़ने की मांग की थी। प्रियंका गांधी ने कार्यकर्ताओं को कहा अभी मैं आपसे कोई ऐसा वादा नहीं कर सकती इसको लेकर पार्टी जरूर चर्चा करेगी और जैसा निर्देश होगा वैसा किया जाएगा।