
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से सियासी हलचल बढ़ने लगी है। इसी बीच समाजवादी पार्टी और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के बीच चल रहे गठबंधन की चर्चा के बीच आज अचानक एक बार फिर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के घर पर अशोक दिन ओवैसी, ओमप्रकाश राजभर और आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर रावण पहुंचे। इन चारों के बीच आवास पर लगभग 1 घंटे प्रदेश के सियासी मुद्दों को लेकर चर्चा हुई लेकिन गठबंधन को लेकर अभी तस्वीर साफ नहीं हुई।
बता दें कि शिवपाल सिंह यादव लगातार समाजवादी पार्टी से गठबंधन की पहल करते रहे हैं। वहीं समाजवादी पार्टी की तरफ से गठबंधन को लेकर अभी कोई स्थिति साफ नहीं की गई है। शिवपाल यादव ने साफ कह दिया है कि अब फैसला अखिलेश यादव को करना है। इसी बीच शिवपाल सिंह यादव 2 अक्टूबर से फिरोजाबाद से पैदल यात्रा और 12 अक्टूबर को सामाजिक परिवर्तन यात्रा मथुरा से निकालने की तैयारी कर रहे हैं।